पूर्वी चंपारण: बिहार के मोतिहारी (Motihari) में पहाड़पुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से दो किशोर उसमें दब गए, हादसे में दोनों की मौत (Death of Two Teenagers) हो गई. मृत किशोर में एक ट्रैक्टर मालिक का पोता विकेश कुमार भी है, जो ट्रैक्टर चला रहा था. ट्रैक्टर चार दिन पहले ही खरीदा गया था. घटना पहाड़पुर थाना क्षेत्र के नरकटिया चौक की है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में रफ्तार का कहर, डंपर ने मारी बाइक में टक्कर.. एक की मौत.. दो जख्मी
बताया जाता है कि चार दिन पहले पहाड़पुर थाना क्षेत्र के सरैया खाप टोला के रहने वाले विकेश के यहां नया ट्रैक्टर खरीद कर लाया गया था. सोमवार को विकेश अपने एक साथी विक्की कुमार के साथ ट्रैक्टर लेकर निकला था. उसी दौरान नरकटिया चौक पर ट्रैक्टर चला रहे विकेश ने अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से उसमें दबकर दोनों किशोर की मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद विकेश और विक्की के घर में चीख-पुकार मच गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.