ETV Bharat / state

मोतिहारी: 2 कुख्यात अपराधी शार्प शूटर हथियार के साथ गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ढ़ेकहां गांव के रहने वाले हैं. बब्लू दूबे की हत्या के बाद पप्पू कुशवाहा और राणा ने मुकेश पाठक के गैंग साथ जुड़ गए. साथ ही मुकेश के इशारे पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे. गिरफ्तार दोनो अपराधियों पर नगर, छतौनी और रक्सौल थाना में हत्या, लूट और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Mar 9, 2020, 2:26 PM IST

मोतिहारी: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने सोमवार को कुख्यात मुकेश पाठक गैंग के दो शार्प शूटर पप्पू कुशवाहा और राणा कुमार को पिपरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गिरोह के दो अन्य सदस्य मौके से भागने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल और 1 सफेद कलर की स्कार्पियो जब्त की है. पुलिस ने बताया कि अपराध की घटना को अंजाम देने जाते समय अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

मोतिहारी
गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस टीम

कुख्यात मुकेश पाठक के लिए काम करते हैं आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ढेकहां गांव के रहने वाले हैं. बब्लू दूबे की हत्या के बाद पप्पू कुशवाहा और राणा ने मुकेश पाठक के गैंग साथ जुड़ गए. साथ ही मुकेश के इशारे पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे. गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर नगर, छतौनी और रक्सौल थाना में हत्या, लूट और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं. साथ ही पुलिस ने बताया कि कुख्यात पप्पू कुशवाहा छतौनी थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में किराना व्यवसायी की एके-47 से हत्या करने के मामले में जेल भी जा चुका है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कुख्यात बब्लू दूबे गैंग का पप्पू कर रहा था संचालन
वहीं, मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र में एनएच 28 से बेदीबन-मधुबन जाने वाली रोड पर नियमित वाहन जांच के दौरान दोनों अपराधी पकड़े गए. जबकि दो अन्य अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. साथ ही एसपी ने बताया कि कुख्यात बब्लू दूबे की हत्या के बाद उसके गिरोह का संचालन पप्पू कुशवाहा कर रहा था.

मोतिहारी: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने सोमवार को कुख्यात मुकेश पाठक गैंग के दो शार्प शूटर पप्पू कुशवाहा और राणा कुमार को पिपरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गिरोह के दो अन्य सदस्य मौके से भागने में सफल रहे. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, जिंदा कारतूस, मोबाइल और 1 सफेद कलर की स्कार्पियो जब्त की है. पुलिस ने बताया कि अपराध की घटना को अंजाम देने जाते समय अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

मोतिहारी
गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस टीम

कुख्यात मुकेश पाठक के लिए काम करते हैं आरोपी
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों आरोपी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ढेकहां गांव के रहने वाले हैं. बब्लू दूबे की हत्या के बाद पप्पू कुशवाहा और राणा ने मुकेश पाठक के गैंग साथ जुड़ गए. साथ ही मुकेश के इशारे पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने लगे. गिरफ्तार दोनों अपराधियों पर नगर, छतौनी और रक्सौल थाना में हत्या, लूट और रंगदारी के दर्जनों मामले दर्ज हैं. साथ ही पुलिस ने बताया कि कुख्यात पप्पू कुशवाहा छतौनी थाना क्षेत्र में वर्ष 2017 में किराना व्यवसायी की एके-47 से हत्या करने के मामले में जेल भी जा चुका है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

कुख्यात बब्लू दूबे गैंग का पप्पू कर रहा था संचालन
वहीं, मामले में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि पिपरा थाना क्षेत्र में एनएच 28 से बेदीबन-मधुबन जाने वाली रोड पर नियमित वाहन जांच के दौरान दोनों अपराधी पकड़े गए. जबकि दो अन्य अपराधी मौके से भागने में सफल रहे. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. साथ ही एसपी ने बताया कि कुख्यात बब्लू दूबे की हत्या के बाद उसके गिरोह का संचालन पप्पू कुशवाहा कर रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.