पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): जिले में भ्रूण हत्या (Feticide In Motihari ) के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को हॉस्पिटल चौक (Hospital Chowk Motihari) पर कचरे के ढेर से दो नवजात शिशुओं का शव बरामद किया गया है. मामले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.
यह भी पढ़ें- पटना: छज्जू बाग में कचरे के ढेर में मिला नवजात का शव
बताया जा रहा है कि एक युवक ने सबसे पहले कचरे में बच्चों के शव को देखा. जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मानवता को कलंकित करने वाली इस घटना की जानकारी इलाके में फैल गई. जिसके बाद लोगों की भारी भीड़ यहां लग गई.
यह भी पढ़ें- पूर्णिया में मानवता शर्मसार, कार्टन में फेंका मिला नवजात का शव
वहीं, पुलिस इस मामले को सुलझाने में आस-पास के सीसीटीवी कैमरों की मदद ले रही है. साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ के जरिये नवजात के माता-पिता की तालश में जुट गई है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों नवजात के शव को सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें- नवादा: कचरे के ढेर में पड़ा मिला नवजात का शव, पुलिस ने किया अंतिम संस्कार
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि,सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार ने इस मामले में जांच की बात कही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज के जांच के लिए पुलिस को कहा गया है. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व बालिका गृह के सामने भी एक नवजात मिली थी. जो अंतिम सांसे गिन रही थी, जिसकी मौत हो गई. लेकिन उस मामले में भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और गर्भपात का गंदा खेल अनवरत जारी है. स्थानीय लोग स्वास्थ्य विभाग की भूमिका पर भी सवाल उठा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पूर्णिया: सड़क किनारे नवजात का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
मामले की जांच कराई जाएगी. जो रिपोर्ट में दिया जाएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. अवैध रूप से गर्भपात के मामलों से इनकार नहीं किया जा सकता है.- डॉ. अंजनी कुमार, सीएस
नोट: ऐसे मामलों की पुलिस से इन नंबरों 100 , 18603456999 पर शिकायत की जा सकती है.