मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में आग लग गयी (Fire In Motihari). पूर्वी चंपारण जिला के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में आग लग गयी. मंगलापुर में बीती देर शाम अचानक हुई अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गए. घर में रखे रसोई गैस के सिलेंडर फटने से आग की लपटें तेज हो गई. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें - मोतिहारी में अगलगी, दस घरों में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर हुए राख
फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया : इस आगलगी की घटना में लगभग पांच लाख की सम्पत्ति जलने की बात बतायी जा रही है. बताया जाता है कि आग पहले साकिर हुसैन के घर में लगी और घर में रखे सिलेंडर विस्फोट कर गया. जिस कारण आग तेजी से फैल गयी और बगल के शिव साह के घर तक आग की लपटें पहुंच गयी. ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग पर काबू पाने की कोशिश की और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से आग को फैलने से रोका.
''मंगलापुर में दो घरों में आग लगने की जानकारी मिली थी. पीड़ित परिवारों को आपदा राहत के तहत 48 घंटे के अंदर मुआवजा दिया जाएगा. इस आगलगी की घटना में पांच लाख की सम्पत्ति जलकर राख हो जाने का अनुमान है.''- विजय कुमार राय, कल्याणपुर अंचलाधिकारी
आग लगने की घटना में बढ़ोतरी : बता दें कि इन दिनों बिहार में आग लगने की घटना में बढ़ोतरी हुई है. खास बात यह है कि पछुआ के कारण इसमें इजाफा हुआ है. पिछले कुछ दिनों में विभिन्न जिलों से लेकर राजधानी पटना में कई लोग बेघर हो गए हैं. हालांकि प्रशासन उनकी मदद के लिए तत्पर दिखाई पड़ रहा है.