मोतिहारी: छतौनी थाना की पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और चोरी की एक बाइक बरामद हुई है. पुलिस गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- बांका धर्मकांटा लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, तीन देसी कट्टा के साथ 7 अपराधी गिरफ्तार
बाइक चोर गिरोह के हैं बदमाश
एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि छतौनी के सब्जी मंडी से बाइक चोरी की घटना बढ़ गयी थी. जिसे लेकर पुलिस ने सब्जी मंडी की निगरानी शुरू की. उसी दौरान दो युवक की गतिविधियां संदिग्ध दिखी. जिन युवकों को पकड़ कर उनकी तालाशी लेने पर हथियार बरामद हुआ. दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.
शिकारगंज के रहने वाले हैं बदमाश
गिरफ्तार बदमाशों ने शहर के कई स्थानों से हुई बाइक चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार बदमाशों में मो. हसुद्दीन और मो. दाउद है. दोनों बदमाश शिकारगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- Madhubanai Crime News: माइक्रो फाइनेंस लूटकांड का खुलासा, रकम के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार