मोतिहारी: जिले के सुगौली थाना की पुलिस ने एक ट्रक सहित एक क्विंटल गांजा को जब्त किया. गांजा को ट्रक के तहखाने में छुपाकर रखा गया था. साथ ही गांजा की तस्करी से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. वहीं, गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक से गांजा की बड़ी खेप रक्सौल की तरफ से आ रही है. सूचना के बाद पुलिस ने चिलझपटी गांव के पास एनएच 28बी पर वाहनों की जांच शुरू कर दी. इस दौरान तेज गति से आ रही एक ट्रक को रोकने का इशारा करने के बावजूद ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया.
'ट्रक का ड्राइवर खलासी गिरफ्तार'
भाग रहे ट्रक को पकड़ने के बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली. ट्रक में बने तहखाने से गांजा मिला, जिसका कुल वजन लगभग एक क्विंटल है. पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.