ETV Bharat / state

26 मई को होनी थी शादी लेकिन उससे पहले हो गई हत्या, डबल मर्डर से बथना गांव में तनाव

author img

By

Published : May 13, 2022, 5:58 PM IST

मोतिहारी (Murder In Motihari) जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में एक घर से डोली उठने के बाद हुई खूनी झड़प में दूसरे घर से दो भाईयों की अर्थी उठी है. आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. जिसमें दो भाईयों की मौत हो गई. घटना के बाद से गांव में आक्रोश का माहौल है. कई थाने की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. पढ़ें पूरी खबर..

मोतिहारी में दो भाईयों की हत्या
मोतिहारी में दो भाईयों की हत्या

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण (Crime In East Champran) जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में एक घर से डोली उठने के बाद दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई. इस घटना में दो भाईयों की मौत हो गई. एक युवक की मौत लाठी-फट्ठा से पिटाई के कारण घटनास्थल पर हीं हो गई. जबकि, दूसरे युवक को हिंसक हुए लोगों ने चाकुओं से गोद दिया. इलाज के दौरान उसकी भी मौत (Two Brothers Murder In Motihari) हो गई. घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. कई थाने की पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में कैंप कर रही है. इस घटना शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला केसरिया थाना क्षेत्र के बथना गांव की है.

ये भी पढ़ें-नवादा में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दो भाईयों की हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बथना गांव के विंदेश्वरी सहनी के घर में 11 मई को लड़की की शादी थी. बारात आने के बाद गांव के ही नितेश ठाकुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस बावजूद शादी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. सुबह में बरातियों के साथ नवविवाहित जोड़े की विदाई हो गई. इसके बाद विंदेश्वरी सहनी और उसके परिवार के लोगों ने बारात के समय विवाद करने वाले नितेश ठाकुर की खोज शुरु की.

आपसी विवाद में वारदात को दिया अंजाम: नितेश को गांव के ही बांसवाड़ी में पकड़ कर विंदेश्वरी सहनी और उसके परिजन ने पिटाई शुरू कर दी. नितेश को पीटता देख उसका भाई प्रिंस कुमार उसे बचाने पहुंचा, लेकिन तबतक नितेश की मौत हो चुकी थी. इस दौरान विंदेश्वरी सहनी और उसके परिजन ने प्रिंस कुमार पर चाकू से हमला कर दिया. जिस कारण वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आगामी 26 मई को प्रिंस कुमार की शादी होने वाला था.

गांव में तनाव की स्थिति: इधर, नितेश ठाकुर और प्रिंस कुमार की हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिस कारण गांव में कोटवा, पिपरा, चकिया, मेहसी, कल्याणपुर, केसरिया, डुमरियाघाट थाना समेत पुलिस केंद्र से बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस बल कैंप कर रही है. पुलिस ने दोनों भाईयों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस के साथ शव लेकर परिजन गांव गए हैं. चकिया डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें विंदेश्वरी सहनी, नरेश सहनी और विक्रम सहनी शामिल है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में RJD नेता को हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भूना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण (Crime In East Champran) जिला के केसरिया थाना क्षेत्र में एक घर से डोली उठने के बाद दो पक्षों में खूनी झड़प हो गई. इस घटना में दो भाईयों की मौत हो गई. एक युवक की मौत लाठी-फट्ठा से पिटाई के कारण घटनास्थल पर हीं हो गई. जबकि, दूसरे युवक को हिंसक हुए लोगों ने चाकुओं से गोद दिया. इलाज के दौरान उसकी भी मौत (Two Brothers Murder In Motihari) हो गई. घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. कई थाने की पुलिस के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में कैंप कर रही है. इस घटना शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरा मामला केसरिया थाना क्षेत्र के बथना गांव की है.

ये भी पढ़ें-नवादा में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दो भाईयों की हत्या: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बथना गांव के विंदेश्वरी सहनी के घर में 11 मई को लड़की की शादी थी. बारात आने के बाद गांव के ही नितेश ठाकुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस बावजूद शादी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई. सुबह में बरातियों के साथ नवविवाहित जोड़े की विदाई हो गई. इसके बाद विंदेश्वरी सहनी और उसके परिवार के लोगों ने बारात के समय विवाद करने वाले नितेश ठाकुर की खोज शुरु की.

आपसी विवाद में वारदात को दिया अंजाम: नितेश को गांव के ही बांसवाड़ी में पकड़ कर विंदेश्वरी सहनी और उसके परिजन ने पिटाई शुरू कर दी. नितेश को पीटता देख उसका भाई प्रिंस कुमार उसे बचाने पहुंचा, लेकिन तबतक नितेश की मौत हो चुकी थी. इस दौरान विंदेश्वरी सहनी और उसके परिजन ने प्रिंस कुमार पर चाकू से हमला कर दिया. जिस कारण वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आगामी 26 मई को प्रिंस कुमार की शादी होने वाला था.

गांव में तनाव की स्थिति: इधर, नितेश ठाकुर और प्रिंस कुमार की हत्या के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है. जिस कारण गांव में कोटवा, पिपरा, चकिया, मेहसी, कल्याणपुर, केसरिया, डुमरियाघाट थाना समेत पुलिस केंद्र से बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस बल कैंप कर रही है. पुलिस ने दोनों भाईयों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस के साथ शव लेकर परिजन गांव गए हैं. चकिया डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें विंदेश्वरी सहनी, नरेश सहनी और विक्रम सहनी शामिल है. गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें-गोपालगंज में RJD नेता को हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भूना

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.