मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में पांच युवक गंदक नदी में डूब गए, जिसमें तीन की मौत हो गई. दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना संग्रामपुर थाना क्षेत्र के इजरा गांव के समीप गंडक नदी की है. गंडक नदी में स्नान करने गए पांच युवक डूब गए. तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो किशोर को बेहोशी की हालत में नदी से बाहर निकाला गया, जिसका इलाज चल रहा है. घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी और चीख पुकार मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद संग्रामपुर अंचलाधिकारी और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मृतकों में इजरा गांव के प्रिंस पण्डेय और सागर पाण्डेय के अलावा छपरा का रहने वाला अरमान अंसारी है.
यह भी पढ़ेंः Begusarai News: गंडक नदी में डूबने से दो भाईयों की मौत, SDRF ने बरामद किया शव
उपनयन में शामिल होने आए थे रिश्तेदारः इजरा गांव के विश्वकांत पांडे घर पर 31 मार्च को उपनयन था. जिसमें शामिल होने कई सगे संबंधी भी आए थे. रविवार की शाम में इजरा मोरी के समीप गंडक दियारा क्षेत्र में पांच युवक प्रिंस पाण्डेय, सागर पाण्डेय, उज्ज्वल कुमार, बजरंगी कुमार और अरमान अंसारी घूमने गए थे. इस दौरान पांचों युवक गंडक नदी में स्नान करने उतरे, लेकिन पांचों युवक डूबने लगे. जिन्हें डूबते हुए एक मछुआरे ने देखा तो उसने शोर मचाते हुए नदी में कुदा.
तीन युवक की मौतः मछुआरे ने किसी तरह दो युवकों उज्ज्वल और बजरंगी को बेहोशी की हालत में निकाला. तब तक गांव के कुछ लोग दौड़कर आए, लेकिन प्रिंस,सागर और अरमान अंसारी को मृत हालत में नदी से बाहर निकाला गया. घटना के बारे में संग्रामपुर थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि गंडक नदी में नहाने के दौरान पांच युवक डूब गए थे. नदी में डूबने से तीन की मौत हो गई. जबकि दो युवकों को बेहोशी की हालत में नदी से बाहर गया. मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दो युवकों को इलाज के लिए संग्रामपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
"घटना की सूचना मिली है.पांच युवक नदी में डूब गए, जिसमें तीन की मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. दो युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जांच की जा रही है. परिजनों को सरकारी मदद की जाएगी." - गौतम कुमार, थानाध्यक्ष, संग्रामपुर