मोतिहारी: पूर्वी चंपारण पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों को लूटने वाले एक गिरोह को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से 1 पिस्तौल, 3 मैगजीन, 7.65 बोर का 15 जिंदा कारतूस , मोबाइल, लूटी गई स्कार्पियो और तीन नंबर प्लेट बरामद किया है.
फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के बारे में जिला पुलिस कप्तान उपेंद्र शर्मा ने बताया कि विगत 22 अक्टूबर को छतौनी थाना क्षेत्र के डोमा चौक के पास सफेद रंग की बाईक पर सवार तीन अपराधियों ने एक नई स्कार्पियो गाड़ी को ओवरटेक करके रोका. अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर ड्राईवर के साथ मारपीट की और गाड़ी लेकर मुजफ्फरपुर की ओर भागने लगे. इस दौरान वाहन के मालिक नें छतौनी थाना को इसकी सूचना दी. सूचना पाने के बाद छतौनी थाना प्रभारी ने गाड़ी का पीछा करना शुरु किया और वायरलेस पर सभी थाना को अलर्ट कर दिया. जिसके बाद सभी थानों के पुलिस नें अपने-अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर जांच शुरु कर दी.
नाकाबंदी देख भागने लगे थे अपराधी
केसरिया थाना क्षेत्र के बिसघरी चेकपोस्ट पर पुलिस का नाकाबंदी को देख कर अपराधी लूटे गए गाड़ी को लेकर भागने लगे. इस दौरान पुलिस नें सभी बदमाशों का लगभग 40 किमी तक पीछा कर मुजफ्फरपुर जिला के बॉर्डर के पास लूट के गाड़ी और अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
'कई अन्य लूट कांडों में भी थे संलिप्त'
इस संबंघ में एसपी उपेंद्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों की पहचान मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के विकास उर्फ मनीष राय, ओम प्रकाश गिरी और राजा रजक के रूप में हुई है. तीनों अपराधियों ने लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. गिरफ्तार अपराधियों नें पूर्व में छतौनी थाना क्षेत्र से एक होंडा सिटी कार और एक टाटा सफारी गाड़ी के लूट में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. फिलहाल गिरफ्तार सभी बदमाशों से पूचताछ चल रही है.