मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिले की पुलिस (East Champaran Police) ने कुख्यात कोढ़ा गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार (Three Miscreants of Kodha Gang Arrested) किया है. गिरफ्तार किये गये बदमाशों के पास से दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक बाइक और एक फर्जी आधार कार्ड बरामद किया है. पूछताछ के दौरान अपराधियों ने लूटपाट और छिनतई के कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में जीत पर फायरिंग करने वाला मुखिया अपने समर्थकों संग गिरफ्तार, 2 को लगी थी गोली
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली कि कोढ़ा गैंग के अपराधी किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के इरादे से जिले में आये हैं. सूचना के आधार पर नगर और छतौनी थाना की पुलिस ने छापेमारी करके कोढ़ा गैंग के तीन सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास बताया जा रहा है. पुलिस राज्य के अन्य जिलों से इन बदमाशों के अपराधिक इतिहास की जानकारी ले रही है.
इस संबंध में एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि तीनों अपराधी कोढ़ा गैंग के सदस्य हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधियों ने मोतिहारी, बेतिया, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर समेत राज्य के कई जिलों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया है. गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम रोहन यादव, दीप ग्वाला और अभय कुमार हैं. जिनके मोतिहारी शहर में आने के बारे में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम बनाकर शहर के राजा बाजार और बैंक रोड में छापेमारी की गई और पुलिस ने कोढ़ा गैंग के तीन सदस्यों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- धारदार हथियार से शख्स की हत्या मामले में 4 गिरफ्तार, अवैध संबंध को लेकर रची थी साजिश