मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी (Motihari ) जिले में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान पांच लड़कें (drowning in flood water ) डूब गए. जिसमें तीन का शव बरामद हो गया है. जबकि दो अभी भी लापता हैं. जिनकी तलाश की जा रही है. घटना की जानकारी मिलने पर मोतिहारी पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें : बाढ़ के कारण कई गांव जलमग्न, ऊंची जगहों पर शरण लेने के लिए लोगों का पलायन
जानकारी के मुताबिक बंजरिया थाना क्षेत्र के बनकट में कुछ लड़कें बाढ़ के पानी में स्नान कर रहे थे. स्नान कर रहे पांच गहरे पानी में डूबने लगे. जिन्हें बचाने की कोशिश उनके साथियों ने की. लेकिन उनका प्रयास विफल रहा और पांचों लड़कें गहरे पानी में समा गए. जिनमें से तीन का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि दो लापता लड़कें की तलाश की जा रही है. लेकिन परिजनों का कहना है कि पांचों शौच करने गए थे और पैर फिसलने से सभी बाढ़ के पानी में डूब गए.
ये भी पढ़ें : मोतिहारी: अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में डूबने से 8 की मौत
घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस लापता लड़कों की तलाश में जुटी रही. लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया है. मृतकों में गोखुला गांव का रहने वाला विक्की कुमार व जितेश कुमार और बनकट गांव का रहने वाला अनीश कुमार है. जिसके शव को स्थानीय ग्रामीणों के मदद से पुलिस ने ढ़ूढ़ कर बाहर निकलवाया. जबकि दो लड़कों का शव बरामद नहीं हो सका है. इधर घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक डॉ. शमीम अहमद सदर अस्पताल पहुंचे और मृतकों के परिजन को ढ़ाढ़स बंधाया है.