ETV Bharat / state

मोतिहारी में स्नान के दौरान तीन बच्चे डूबे - तियर नदी में तीन बच्चे डूब गए

मोतिहारी के गोला पकरिया गांव के बगल से बहने वाली तियर नदी में तीन बच्चे डूब गए. जिसमें से दो बच्चों को बचा लिया गया. जबकि एक बच्चा अभी भी लापता है. एसडीआरएफ की टीम की लापता बच्चे की तलाश में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में बच्चों की डूबने से मौत
मोतिहारी में बच्चों की डूबने से मौत
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 8:18 PM IST

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में नदी में स्नान के दौरान तीन बच्चे (Three Children Drowned In Motihari) डूब गए. जिनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया हैं. वहीं लापता एक बच्चे की एसडीआरएफ टीम तलाश कर रही है. मामला बनकटवा प्रखंड के गोला पकरिया गांव का है. जहां से बहने वाली तियर नदी में तीनों बच्चे स्नान करने गए थे. घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं. नदी से सुरक्षित बाहर निकाले गए बच्चे खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में तालाब में नहाने के दौरान दो चचेरे भाइयों की मौत, तीसरे ने तैरकर बचाई जान

अनंत चतुर्दशी पर स्नान के दौरान हादसा: जानकारी के अनुसार अनंत चतुर्दशी पर जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालु नदी में स्नान करने पहुंचे थे. इस दौरान कुछ बच्चे भी नदी में स्नान कर रहे थे. तभी एक बच्चे की डूबने का शोर हुआ. जिसे बचाने के लिए दो बच्चे पानी में कूद गए. लेकिन वे दोनो भी डूबने लगे. गांव के गोताखोरों ने दोनों बच्चों को बचा लिया. जबकि पहला बच्चा नदी धारा में बह गया. लापता बच्चे की पहचान मजीरावा गांव के सुबोध कुमार के पुत्र 14 वर्षीय पुत्र आदित्य के रूप में हुई है.

"नदी में स्नान के दौरान तीन बच्चे डूबे थे. जिसमें से दो बच्चों को बचा लिया गया है. जबकि एक बच्चा लापता है. जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है" -प्रखंड विकास पदाधिकारी, बनकटवा

लापता की बच्चे की तलाश जारी: घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद लापता बच्चे की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बनकटवा प्रखंड विकास पदाधिकारी भी पहुंच गए. लापता बच्चे की तलाश के लिए एक टीम गांव में कैम्प कर रही है. बता दें कि नेपाल में लगातार हो रही वर्षा के कारण सभी नेपाली नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई है. जिस कारण नदी के गहराई का अनुमान नहीं लग पा रहा है और ज्यादा घटनाएं घट रही है.


मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में नदी में स्नान के दौरान तीन बच्चे (Three Children Drowned In Motihari) डूब गए. जिनमें से दो बच्चों को बचा लिया गया हैं. वहीं लापता एक बच्चे की एसडीआरएफ टीम तलाश कर रही है. मामला बनकटवा प्रखंड के गोला पकरिया गांव का है. जहां से बहने वाली तियर नदी में तीनों बच्चे स्नान करने गए थे. घटना की सूचना पर पहुंचे बीडीओ घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं. नदी से सुरक्षित बाहर निकाले गए बच्चे खतरे से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में तालाब में नहाने के दौरान दो चचेरे भाइयों की मौत, तीसरे ने तैरकर बचाई जान

अनंत चतुर्दशी पर स्नान के दौरान हादसा: जानकारी के अनुसार अनंत चतुर्दशी पर जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालु नदी में स्नान करने पहुंचे थे. इस दौरान कुछ बच्चे भी नदी में स्नान कर रहे थे. तभी एक बच्चे की डूबने का शोर हुआ. जिसे बचाने के लिए दो बच्चे पानी में कूद गए. लेकिन वे दोनो भी डूबने लगे. गांव के गोताखोरों ने दोनों बच्चों को बचा लिया. जबकि पहला बच्चा नदी धारा में बह गया. लापता बच्चे की पहचान मजीरावा गांव के सुबोध कुमार के पुत्र 14 वर्षीय पुत्र आदित्य के रूप में हुई है.

"नदी में स्नान के दौरान तीन बच्चे डूबे थे. जिसमें से दो बच्चों को बचा लिया गया है. जबकि एक बच्चा लापता है. जिसकी तलाश एसडीआरएफ की टीम कर रही है" -प्रखंड विकास पदाधिकारी, बनकटवा

लापता की बच्चे की तलाश जारी: घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद लापता बच्चे की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम बुलाई गयी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बनकटवा प्रखंड विकास पदाधिकारी भी पहुंच गए. लापता बच्चे की तलाश के लिए एक टीम गांव में कैम्प कर रही है. बता दें कि नेपाल में लगातार हो रही वर्षा के कारण सभी नेपाली नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो गई है. जिस कारण नदी के गहराई का अनुमान नहीं लग पा रहा है और ज्यादा घटनाएं घट रही है.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.