मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के छतौनी थाना क्षेत्र से पुलिस ने तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से दो देशी कट्टा और 27 जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. साथ हीं तस्करों के फरार तीन साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें...शराब डिलिवरी का तस्करों ने अपनाया 'सेफ' तरीका, बाइक पर चिपकाया प्रेस-पुलिस का स्टीकर
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
गिरफ्तार हथियार तस्करों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि छतौनी में अपराधियों के इकट्ठा होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम बनाकर छापामारी की गई. उस दौरान तीन अपराधी गिरफ्तार हुए.
उनके तीन अन्य साथी फरार हो गए. उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास से दो देशी कट्टा, 7.62 एमएम की 25 गोली और 3.15 बोर की दो गोलियां बरामद हुई है.
ये भी पढ़ें...5 अवैध हथियारों के साथ असलहा बनाने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
जेल भेजे गए अपराधी
गिरफ्तार अपराधियों में मनीष कुमार यादव और अनिकेत राज बंगाली कॉलोनी के रहने वाले हैं. जबकि फूल बाबू कुमार रघुनाथपुर बलुआ का रहने वाला है. गिरफ्तार फूलबाबू पूर्व में वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने अपराधियों से पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.