मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में दवा दुकानदार विवेक कुमार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में तीन लोगों (मृतक कs चाचा वृजकिशोर सिंह, चचेरे भाई गोलू कुमार और राहुल कुमार) की गिरफ्तारी हुई है.
यह भी पढ़ें- LIVE MURDER: जमीन विवाद में दवा दुकानदार को मारी गोली, मौत
गोलू पर गोली चलाने का आरोप है. दवा दुकानदार को गोली मारने का लाइव वीडियो भी सामने आया है. हालांकि बुधवार शाम तक घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी जा सकी. एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि गोली चलाने वाले युवक के अलावा उसके पिता और भाई को गिरफ्तार किया गया है.
विवादित भूमि पर हुई थी हत्या
गौरतलब है कि तुरकौलिया थाना क्षेत्र के मंझार गांव के रहने वाले दवा दुकानदार विवेक कुमार का जमीनी विवाद चाचा वृजकिशोर सिंह के साथ चल रहा है. विवाद सुलझाने के नाम पर गोलू विवेक को विवादित भूमि पर बुलाकर ले गया था. जमीन को लेकर बकझक करने के दौरान गोली मारकर उसने विवेक की हत्या कर दी.
गोली मारकर भाग रहे हत्यारे को पकड़ने की कोशिश मृतक के परिजनों ने की, लेकिन गोलू भाग गया. गोली मारने का लाइव वीडियो सामने आने और घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरकौलिया पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस ने गोली चलाने वाले युवक गोलू कुमार के साथ साजिश में शामिल गोलू के पिता वृजकिशोर सिंह और भाई राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें- मधुबनी हत्याकांड: मछली पकड़ने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, पुलिस एक्शन लेती तो न होती घटना