मोतिहारी: पूर्वी चंपारण जिला के हरसिद्धि स्थित ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट में आई तकनीकी खराबी को 10 घंटे के बाद ठीक कर लिया गया है. अब इस प्लांट से ऑक्सीजन सप्लाई फिर से शुरु हो गई है. प्लांट में खराबी आने की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक हरसिद्धि पहुंचे और प्लांट में आई तकनीकी खराबी की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें..केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़
प्लांट की खराबी की सूचना पर पहुंचे DM
दरअसल,हरसिद्धि के ऑक्सीजन गैस प्लांट के पंप में आई तकनीकी खराबी के कारण ऑक्सीजन बॉटलिंग का कार्य रुक गया था. सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने बॉटलिंग प्लांट पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और उसकी मरम्मत को लेकर प्रयास किया गया. HPCL की टीम पंप की खराबी को ठीक करने में जुटी. उस दौरान पम्प के खराब हुए पार्ट्स को मुजफ्फरपुर से मंगाया गया. पार्ट्स आने के बाद HPCL की टीम ने पम्प को ठीक किया.
ये भी पढ़ें..पप्पू यादव के खिलाफ FIR दर्ज, लॉकडाउन उल्लंघन और एंबुलेंस में तोड़फोड़ का आरोप
10 घंटे बाद ठीक हुई तकनीकी खराबी
जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट की तकनीकी खराबी को 10 घंटे के मेहनत के बाद दुरुस्त कर लिया गया. ऑक्सीजन बॉटलिंग प्लांट से रिफलिंग का कार्य शुरू हो गया है और फिर ऑक्सीजन गैस की सप्लाई सुचारु हो गई है. हालांकि, बॉटलिंग प्लांट में खराबी आ जाने के बाद मुजफ्फरपुर, गोपालगंज और समस्तीपुर से ऑक्सीजन की सप्लाई जिला में की गई.