ETV Bharat / state

मोतिहारी में विवाहिता का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद, दहेज के लिए हत्या का आरोप - Suspicious Death of Married Woman

मोतिहारी में एक विवाहिता का शव संदिग्ध अवस्था (Suspicious Death of Married Woman) में बरामद हुआ है. उसकी शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी. मायके वालों का आरोप है कि विवाहिता के ससुराल से एक कार और पांच लाख रुपये की मांग की जा रही थी. इसके लिए विवाहिता को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में दहेज के लिए हत्या
मोतिहारी में दहेज के लिए हत्या
author img

By

Published : May 11, 2022, 9:10 PM IST

मोतिहारी: बिहार में दहेज हत्या (Murder For Dowry) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र का है. जहां एक विवाहित की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बीच बुधवार को उसकी हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना मिली. जब वे ससुराल पहुंचे तो उसका शव बेड पर लावारिस पड़ा था. जबकि ससुराल के लोग घर से फरार थे.

यह भी पढ़ें: कैमूर में दहेज के लिए हत्या, पति ने पत्नी को केरोसिन डालकर जिंदा जलाया

कार और रुपये की मांग: जानकारी के मुताबिक चिरैया थाना (Chiraiya Police Station) क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी मोहम्मद रहीम साईं की शादी बीते वर्ष 25 दिसंबर को पिपरा थाना क्षेत्र के मधुबन बेदीबन निवासी नसरा खातून के साथ हुई थी. मृतक के चाचा मो.अलाउद्दीन ने बताया शादी में एक बाइक और दो लाख रुपया दहेज दिया गया था लेकिन नसरा के पति ने बाइक वापस कर दिया और अल्टो कार के अलावा पांच लाख रुपये की मांग करने लगा. उसके लिए नसरा को प्रताड़ित भी किया जाता था.

यह भी पढ़ें: पूर्णिया में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, आरोपी ससुराल वाले फरार

ससुराल वाले घर से फरार: इसी बीच बुधवार को नसरा के हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना उसके देवर ने फोन पर दी. जब मायके से लोग वहां पहुंचे तो देखा कि उसका शव बेड पर लावारिस पड़ा है. जबकि घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं है. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने ससुर, भैंसूर, देवर और ननद समेत 12 लोगों पर उसकी हत्या करने का आरैप लगाया है. जबकि नसरा का पति अभी बैंगलोर में है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: बिहार में दहेज हत्या (Murder For Dowry) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला मोतिहारी के चिरैया थाना क्षेत्र का है. जहां एक विवाहित की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. विवाहिता के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इसी बीच बुधवार को उसकी हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना मिली. जब वे ससुराल पहुंचे तो उसका शव बेड पर लावारिस पड़ा था. जबकि ससुराल के लोग घर से फरार थे.

यह भी पढ़ें: कैमूर में दहेज के लिए हत्या, पति ने पत्नी को केरोसिन डालकर जिंदा जलाया

कार और रुपये की मांग: जानकारी के मुताबिक चिरैया थाना (Chiraiya Police Station) क्षेत्र के मीरपुर गांव निवासी मोहम्मद रहीम साईं की शादी बीते वर्ष 25 दिसंबर को पिपरा थाना क्षेत्र के मधुबन बेदीबन निवासी नसरा खातून के साथ हुई थी. मृतक के चाचा मो.अलाउद्दीन ने बताया शादी में एक बाइक और दो लाख रुपया दहेज दिया गया था लेकिन नसरा के पति ने बाइक वापस कर दिया और अल्टो कार के अलावा पांच लाख रुपये की मांग करने लगा. उसके लिए नसरा को प्रताड़ित भी किया जाता था.

यह भी पढ़ें: पूर्णिया में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, आरोपी ससुराल वाले फरार

ससुराल वाले घर से फरार: इसी बीच बुधवार को नसरा के हार्ट अटैक से मौत होने की सूचना उसके देवर ने फोन पर दी. जब मायके से लोग वहां पहुंचे तो देखा कि उसका शव बेड पर लावारिस पड़ा है. जबकि घर में परिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं है. इसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों ने ससुर, भैंसूर, देवर और ननद समेत 12 लोगों पर उसकी हत्या करने का आरैप लगाया है. जबकि नसरा का पति अभी बैंगलोर में है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.