ETV Bharat / state

Motihari News : छात्रों का एमएस काॅलेज में हंगामा.. प्रिंसिपल पर फेंकी स्याही, घंटों बनाए रखा बंधक

मोतिहारी एमएस कॉलेज में नामांकन में धांधली का आरोप लगाकर छात्रों ने प्रिंसिपल के ऊपर स्याही फेंक कर अपना विरोध जताया है. पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन नहीं होने से नाराज छात्रों ने प्रिंसिपल को पहले उनके चैम्बर में बंद कर जमकर प्रदर्शन किया. फिर पुलिस सुरक्षा में प्रिंसिपल के निकलते समय एक छात्र ने उनके उपर स्याही फेंक दी. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 26, 2023, 9:39 PM IST

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में छात्रों का हंगामा एमएस काॅलेज में देखने को मिला. नामांकन में धांधली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने मुंशी सिंह कॉलेज में जमकर बवाल काटा. इतना ही नहीं छात्रों ने प्रिंसिपल को बंधक बनाया और उनके ऊपर स्याही फेंक कर अपना विरोध जताया. दरअसल, पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन नहीं होने से छात्र नाराज थे. इस कारण पहले प्रिंसिपल को उनके चैम्बर में बंद कर जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा में OMR शीट नहीं मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा, परीक्षा रद्द

प्रिंसिपल पर छात्रों ने फेंकी स्याही : छात्रों के हंगामें की सूचना मिलने पर पुलिस काॅलेज पहुंची और प्रिंसिपल को वहां से निकलते समय एक छात्र ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने स्याही फेंकने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है. एमएस कॉलेज में नामंकन के लिए आए छात्र-छात्राओं को एडमिशन लेने में काफी परेशानी हो रही थी. इस कारण छात्र हंगामा करने लगे. नामांकन के लिए बनाये गए रोस्टर में हेराफेरी का भी आरोप लगाया गया है.

अभाविप और छात्र राजद ने किया छात्रों का समर्थन : परेशान छात्रों के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र राजद के नेता कॉलेज पहुंचे. छात्र नेताओं ने एमएस काॅलेज के प्रिंसिपल डॉ.अरुण कुमार मिश्रा को उनके चैम्बर में ही बंधक बनाकर घंटों प्रदर्शन किया. छात्रों के प्रदर्शन को देख उन्होंने थाना में फोन किया. नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बने प्रिंसिपल को निकालने का प्रयास शुरू किया. इसका छात्रों ने विरोध किया. तब पुलिस ने प्रिंसिपल के चैंबर को बलपूर्वक खोलने के बाद उन्हें बाहर निकाला.

प्रिंसिपल ने की थाने में शिकायत : एमएस कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण कुमार मिश्रा ने अपने ऊपर स्याही फेंकने और चैंबर में बंधक बनाने की घटना के विरोध में नगर थाना में आवेदन दिया है. डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर में बैचलर डिग्री से लगभग डेढ़ लाख बच्चे पास आउट हुए हैं.जबकि मास्टर डिग्री में एडमिशन के लिए मात्र 7 हजार ही सीट है.

"बैचलर डिग्री धाकर बच्चे ज्यादा हैं और मास्टर में नामांकन के लिए उस अनुपात में सीट काफी कम है. ऐसे में नामांकन से बहुत से छात्र वंचित हो जायेंगे. इस कारण छात्र हंगामा का कर रहे हैं." -डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, प्रिंसिपल, एमएस कॉलेज

मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में छात्रों का हंगामा एमएस काॅलेज में देखने को मिला. नामांकन में धांधली का आरोप लगाते हुए छात्रों ने मुंशी सिंह कॉलेज में जमकर बवाल काटा. इतना ही नहीं छात्रों ने प्रिंसिपल को बंधक बनाया और उनके ऊपर स्याही फेंक कर अपना विरोध जताया. दरअसल, पोस्ट ग्रेजुएट में एडमिशन नहीं होने से छात्र नाराज थे. इस कारण पहले प्रिंसिपल को उनके चैम्बर में बंद कर जमकर नारेबाजी की.

ये भी पढ़ें : मोतिहारी: पीएचडी एंट्रेंस परीक्षा में OMR शीट नहीं मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा, परीक्षा रद्द

प्रिंसिपल पर छात्रों ने फेंकी स्याही : छात्रों के हंगामें की सूचना मिलने पर पुलिस काॅलेज पहुंची और प्रिंसिपल को वहां से निकलते समय एक छात्र ने उनके ऊपर स्याही फेंक दी. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने स्याही फेंकने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है. एमएस कॉलेज में नामंकन के लिए आए छात्र-छात्राओं को एडमिशन लेने में काफी परेशानी हो रही थी. इस कारण छात्र हंगामा करने लगे. नामांकन के लिए बनाये गए रोस्टर में हेराफेरी का भी आरोप लगाया गया है.

अभाविप और छात्र राजद ने किया छात्रों का समर्थन : परेशान छात्रों के समर्थन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और छात्र राजद के नेता कॉलेज पहुंचे. छात्र नेताओं ने एमएस काॅलेज के प्रिंसिपल डॉ.अरुण कुमार मिश्रा को उनके चैम्बर में ही बंधक बनाकर घंटों प्रदर्शन किया. छात्रों के प्रदर्शन को देख उन्होंने थाना में फोन किया. नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक बने प्रिंसिपल को निकालने का प्रयास शुरू किया. इसका छात्रों ने विरोध किया. तब पुलिस ने प्रिंसिपल के चैंबर को बलपूर्वक खोलने के बाद उन्हें बाहर निकाला.

प्रिंसिपल ने की थाने में शिकायत : एमएस कॉलेज के प्रिंसिपल अरुण कुमार मिश्रा ने अपने ऊपर स्याही फेंकने और चैंबर में बंधक बनाने की घटना के विरोध में नगर थाना में आवेदन दिया है. डॉ. अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर में बैचलर डिग्री से लगभग डेढ़ लाख बच्चे पास आउट हुए हैं.जबकि मास्टर डिग्री में एडमिशन के लिए मात्र 7 हजार ही सीट है.

"बैचलर डिग्री धाकर बच्चे ज्यादा हैं और मास्टर में नामांकन के लिए उस अनुपात में सीट काफी कम है. ऐसे में नामांकन से बहुत से छात्र वंचित हो जायेंगे. इस कारण छात्र हंगामा का कर रहे हैं." -डॉ. अरुण कुमार मिश्रा, प्रिंसिपल, एमएस कॉलेज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.