मोतिहारी: राज्यस्तरीय विद्यालय बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2019 का मोतिहारी के नेहरु स्टेडियम में शनिवार को समापन हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू और विशिष्ट अतिथि डीसीएलआर अजीत कुमार उपस्थित थे. सदर एसडीओ ने खेल की समापन की घोषणा करते हुए फ्लैग ऑफ किया.
टूर्नामेंट के समापन समारोह में विजेता और उपविजेता टीम को सम्मानित भी किया गया. टूर्नामेंट के अंडर 14 और अंडर 19 आयु वर्ग में पटना की टीम विजयी हुई. जबकि अंडर 17 आयु वर्ग में सीतामढ़ी की एकलव्य टीम चैम्पियन हुई.
पुरानी टीमों ने अपने दबदबे को रखा कायम
टूर्नामेंट के अंडर 19 आयु वर्ग का फाईनल मैच पटना और सारण के बीच हुआ. जिसमें पटना ने सारण को हराकर स्टेट चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. टूर्नामेंट के अंडर 17 आयु वर्ग का फाईनल मैच बेगूसराय और सीतामढ़ी के एकलव्य टीम के बीच हुआ. जिसमें सीतामढ़ी के एकलव्य टीम ने अपने दबदबा को कायम रखते हुए फाइनल मैच को अपने नाम किया. अंडर 14 आयु वर्ग का फाईनल मैच मधेपुरा और पटना के बीच हुआ. जिसमें पटना ने मधेपुरा को हराकर टूर्नामेंट के कप पर कब्जा जमाया.
विजयी टीम को दी शुभकामनाएं- एसडीओ
कला संस्कृति, युवा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में राज्य की सभी जिले की लड़कियों ने भाग लिया था. केवल शिवहर और अररिया जिला की टीम इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकी. प्रतियोगिता में तीन आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच मैच हुआ. पंद्रह, सत्रह और उन्नीस आयु वर्ग की बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया था. जिसमें खिलाड़ियों और टीम मैनेजर समेत कुल 1200 लोगों की सहभागिता रही. वहीं, एसडीओ प्रियरंजन राजू ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए इससे जुड़े सभी अधिकारियों और अन्य लोगों को धन्यवाद दिया और विजयी टीम को शुभकामनाएं दी.