मोतिहारी: जिले के गांधी मैदान में राज्यस्तरीय अंडर 19 जिला स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने इसका उद्घाटन किया.
विभागिय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तहत आयोजित अंडर 19 राज्यस्तरीय क्रिकेट टूनामेंट में प्रदेश के सभी जिलों की टीमें भाग ले रही हैं.
![Motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5068438_motihari1.jpg)
रोहतास ने मारी बाजी
गांधी मैदान में राज्यस्तरीय अंडर 19 जिला स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ. एसडीओ प्रियरंजन राजू ने इसका उद्घाटन किया. बता दें कि इस टूनामेंट में सभी जिलों की टीमें भाग ले रही हैं. गुरूवार को रोहतास और खगड़िया के बीच उद्घाटन मैच हुआ. पहले बैटिंग करते हुए रोहतास ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाया. जबकि इसके जवाब में खेलने उतरी खगड़िया की टीम मात्र 100 रन पर आउट हो गई. इसमें रोहतास ने खगड़िया को 23 रन से हराकर बाजी मारली.
'शुक्रवार को खेले जाएंगे 6 मैच'
मीडिया प्रभारी श्री खां ने बताया कि शुक्रवार को छह मैच खेले जाएंगे. इस दौरान खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने किया. मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह, प्रदीप नंदन शर्मा, अरविद कुमार, राजीव कुमार, पंकज वर्मा, हीरालाल प्रसाद, संजय कुमार वर्मा, सुजाता कुमारी आदि मौजूद थे.
![Motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5068438_motihari2.jpg)