मोतिहारी: राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने शनिवार को मोतिहारी आयेंगे. इसे लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियां कर रही है. जिला प्रशासन ने लोकसभा चुनाव प्रचार के बैनर, पोस्टर से पूरे जिला मुख्यालय को सजा दिया है.
दरअसल,पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र में आगामी 12 मई को छठे चरण में मतदान होगा. लोकसभा चुनाव को लेकर जिला में तैयारियां जोर शोर से चल रही है. चुनावी तैयारियों के समीक्षा के लिए राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त और सीईओ ऑफिस की पूरी टीम 6 अप्रैल को मोतिहारी आएंगे. लिहाजा, जिला प्रशासन ने चुनाव से संबंधित बैनर, पोस्टर से पूरे समाहरणालय परिसर को पाट दिया है.
जिलाधिकारी रमन कुमार ने बताया कि चुनाव आयुक्त और सीईओ की टीम आ रही है. जो चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी और आगे के लिए निर्देश देगी. इसी के आधार पर जिले में निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और स्वच्छ चुनाव संपन्न कराया जाएगा.