मोतिहारी: नशा कारोबार का हब बन रहा रक्सौल अब वर्चस्व की लड़ाई को लेकर इलाके में दहशत फैला रहा है. बीती रात इलाके में घटी चाकूबाजी (stabbing in Raxaul) की घटना इसी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर हुई. जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वो रक्सौल थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर घटना को अंजाम देकर खुलेआम घूम रहे हैं.
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में जमीन विवाद में चाकूबाजी, तीन जख्मी.. एक की हालत नाजुक
रक्सौल में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर चाकूबाजी: बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात रक्सौल शहर के आश्रम रोड में कुछ नशा के कारोबारी आए और वहां खड़े कुछ युवकों पर खुकुरी (चाकू) से हमला कर दिया. जिसमें चार लोग घायल हो गए. घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में एक युवक को गंभीर चोट लगी. जिसके कारण अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया. युवक को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायल युवक की पहचान निक्की के रूप में हुई है. वहीं अन्य घायलों की पहचान आश्रमरोड निवासी बोलबम उर्फ आकाश गुप्ता और मल्लू के रूप में हुई है.
जांच में जुटी पुलिस: इलाके में हुई चाकूबाजी की घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई. रक्सौल थानाध्यक्ष ने बताया कि मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. फिलहाल जख्मियों का बयान अभी तक नहीं मिल पाया है.
"चाकूबाजी की घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए भेजा गया।घटना की जांच की जा रही है. जख्मियों का बयान अभी नहीं मिल पाया है"- रक्सौल थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- दरभंगा में 5 दिन से घर में बेटे का शव: चाकूबाजी में घायल हुआ था समीउल्लाह, आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग