मोतिहारी: भारत नेपाल सीमा (India Nepal Border) पर तैनात एसएसबी (SSB) के जवानों ने बॉर्डर पर तीन तस्करों (Smugglers) को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से प्रतिबंधित सामान को जब्त किया गया है. एसएसबी ने तस्करों से पूछताछ करने के बाद स्थानीय थाना को सौंप दिया है. गुआबारी एसएसबी कैंप के जवानों ने जिला के कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र के गुरहेनवा बॉर्डर एरिया से तस्करों को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना का पुलिस ने किया भंडाफोड़, चार शातिर अपराधी गिरफ्तार
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
बताया जा रहा है कि कुंडवाचैनपुर थाना क्षेत्र स्थित गुआबारी के एसएसबी कैंप के अधिकारियों को सूचना मिली कि कुछ तस्कर प्रतिबंधित सामानों को लेकर भारतीय परिक्षेत्र में प्रवेश करने वाले हैं. सूचना के आधार पर एसएसबी के जवानों ने गश्ती तेज कर दी. उसी दौरान नेपाल की तरफ से एक उजले रंग की कार आती दिखी. जिस कार में तीन लोग सवार थे. एसएसबी के जवानों ने कार को रोककर तलाशी ली तो कार से प्रतिबंधित सामान बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें- दूल्हा निकला मंदबुद्धि तो दुल्हन पक्ष ने बनाया बंधक, छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला
8 ड्रोन कैमरा बरामद
'कार से 8 ड्रोन कैमरा बरामद हुआ है. साथ ही युवकों की तलाशी लेने पर कुछ नेपाली रुपया बरामद हुआ है. ड्रोन समेत कार को जब्त कर लिया गया है और कार में सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. युवकों से पूछताछ कर जब्त सामान सहित स्थानीय थाना को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया है.' : दयानंद कुशवाहा, एसएसबी उप निरीक्षक