पूर्वी चंपारण: जिले के मोतिहारी में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने केसरिया अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसपी ने स्टेशन डायरी सहित सभी फाइलों का अवलोकन किया. साथ ही पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
'अंचल में नन एसआर केस का निष्पादन ठीक है. लेकिन जो टारगेट है उसे पूरा नहीं किया गया है. जिसे लेकर इंस्पेक्टर अनिल कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अभाव में कई मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं, जिसका निष्पादन जल्द कर लेने का निर्देश दिया गया है'- नवीन चंद्र झा, एसपी
संचिका अपडेट रखने की हिदायत
एसपी ने पेंडिग केस को लेकर पुलिस निरीक्षक को फटकार लगाई और विभिन्न संचिकाओं को अप-टू-डेड रखने की हिदायत भी दी. एसपी ने केसरिया इंस्पेक्टर अनिल कुमार को 15 दिनों का समय देते हुए पेंडिंग केस का निष्पादन कर लेने का निर्देश दिया. उन्होंने जनवरी के अंतिम सप्ताह में फिर से थाने का निरीक्षण करने की बात कही.