ETV Bharat / state

मोतिहारी में छह अपराधी गिरफ्तार, हथियार और मादक पदार्थ बरामद - Latest News Of East Champaran

मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता (Crime In East Champaran) हाथ लगी है. पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाकर एक स्कॉर्पियो से छह अपराधियों को हथियार और मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में छह अपराधी गिरफ्तार
मोतिहारी में छह अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 28, 2022, 7:54 AM IST

मोतिहारी: बिहार की पूर्वी चंपारण पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया (East Champaran Police launched vehicle checking drive) है. इस जांच अभियान में हर प्रकार के वाहनों की जांच की गई. इसी क्रम में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से छह अपराधियों को (Six Criminals Arrested in Motihari) हथियार और मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार पिस्तौल, छह कारतूस, एक चाकू, पांच मोबाइल, एक स्कॉर्पियो और एक किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक ये लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. अपराधियों की गिरफ्तारी सुगौली थाना क्षेत्र के बंगरी रेलवे गुमटी के पास से हुई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली छोड़िए.. पटना की हवा भी हुई जानलेवा, लाल निशान पर AQI

छह अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार: मोतिहारी एसपी कुमार आशीष (SP DR KUMAR ASHISH) ने बताया कि पुलिस को ट्रक लुटेरे गिरोह के सदस्यों के मोतिहारी आने की सूचना मिली थी. उसी सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया. इसी दौरान अहले सुबह एक स्कॉर्पियो को सुगौली थाना क्षेत्र में ट्रेस किया गया. पुलिस को देख अपराधी स्कॉर्पियो लेकर भागने लगे. पुलिस ने भागते हुए अपराधियों का पीछा करते हुए बंगरी रेलवे गुमटी के पास पकड़ लिया. अपराधियों के पास से हथियार के साथ मादक पदार्थ भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में दूसरे राज्य की गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान, पकड़े जाने पर देना होगा भारी जुर्माना

खंगाला गया आपराधिक इतिहास: पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गए अपराधियों में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के प्रदीप गिरी उर्फ धनंजय गिरी, रंजीत राय, नितेश मिश्रा, विवेक यादव और नवनीत पाण्डेय उर्फ अनुपम पाण्डेय के साथ डुमरियाघाट थाना क्षेत्र का अर्जून सहनी शामिल है. इन सब में रंजीत राय इस गिरोह का सरगना है. इन सारे अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया. इन अपराधियों के उपर विभिन्न थानों में लगभग 10 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा यह गिरोह नालंदा, मुजफ्फरपुर, बेतिया, गोपालगंज के अलावा यूपी के कुशीनगर और गोरखपुर में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मोतिहारी: बिहार की पूर्वी चंपारण पुलिस ने वाहन जांच अभियान चलाया (East Champaran Police launched vehicle checking drive) है. इस जांच अभियान में हर प्रकार के वाहनों की जांच की गई. इसी क्रम में पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से छह अपराधियों को (Six Criminals Arrested in Motihari) हथियार और मादक पदार्थों के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार पिस्तौल, छह कारतूस, एक चाकू, पांच मोबाइल, एक स्कॉर्पियो और एक किलो 600 ग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक ये लोग किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे. अपराधियों की गिरफ्तारी सुगौली थाना क्षेत्र के बंगरी रेलवे गुमटी के पास से हुई है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली छोड़िए.. पटना की हवा भी हुई जानलेवा, लाल निशान पर AQI

छह अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार: मोतिहारी एसपी कुमार आशीष (SP DR KUMAR ASHISH) ने बताया कि पुलिस को ट्रक लुटेरे गिरोह के सदस्यों के मोतिहारी आने की सूचना मिली थी. उसी सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम बनाकर जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया. इसी दौरान अहले सुबह एक स्कॉर्पियो को सुगौली थाना क्षेत्र में ट्रेस किया गया. पुलिस को देख अपराधी स्कॉर्पियो लेकर भागने लगे. पुलिस ने भागते हुए अपराधियों का पीछा करते हुए बंगरी रेलवे गुमटी के पास पकड़ लिया. अपराधियों के पास से हथियार के साथ मादक पदार्थ भी मिले हैं.

ये भी पढ़ें: बिहार में दूसरे राज्य की गाड़ी चलाने वाले हो जाएं सावधान, पकड़े जाने पर देना होगा भारी जुर्माना

खंगाला गया आपराधिक इतिहास: पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गए अपराधियों में हरसिद्धि थाना क्षेत्र के प्रदीप गिरी उर्फ धनंजय गिरी, रंजीत राय, नितेश मिश्रा, विवेक यादव और नवनीत पाण्डेय उर्फ अनुपम पाण्डेय के साथ डुमरियाघाट थाना क्षेत्र का अर्जून सहनी शामिल है. इन सब में रंजीत राय इस गिरोह का सरगना है. इन सारे अपराधियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला गया. इन अपराधियों के उपर विभिन्न थानों में लगभग 10 मामले दर्ज हैं. इसके अलावा यह गिरोह नालंदा, मुजफ्फरपुर, बेतिया, गोपालगंज के अलावा यूपी के कुशीनगर और गोरखपुर में भी आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.