मोतिहारी: पूर्वी चंपारण ( East Champaran ) जिला में पंचायत चुनाव ( Panchayat Chunav ) की सरगर्मी बढ़ी हुई है. पंचायत चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. पंचायत चुनाव में आधी आबादी के सपनों को पंख लग गए हैं और अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा रही है.
इन सबके बीच जिला के केसरिया प्रखंड स्थित बैरिया पंचायत की वार्ड नंबर सात से वार्ड सदस्य के रुप में नामांकन करने आई एक महिला को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मात्र दो फीट तीन इंच लंबाई की महिला आसमा खातून ने नामांकन के अंतिम दिन सबसे अंतिम में नामांकन किया. आसमा खातून भले ही लंबाई में छोटी हैं, लेकिन उनके हौसलें काफी बुलंद है.
ये भी पढ़ें- भागलपुर: बदलाव के मूड में हैं तेलौधा पंचायत के लोग, कहा- हमें सभी जनप्रतिनिधियों ने ठगा
केसरिया प्रखंड के ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी. नामांकन के अंतिम दिन अंतिम समय में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में गहमा-गहमी बढ़ गई. लोग नामांकन करने आई एक महिला को देखने के लिए उत्सुक दिखे.
केसरिया के बैरिया पंचायत के वार्ड नंबर सात से वार्ड सदस्य के उम्मीदवार के रुप में आसमा खातून ने नामांकन का पर्चा दाखिल करने पहुंची थी. जिनकी लंबाई मात्र दो फीट तीन इंच है. नामांकन करने के बाद आसमा खातून अपने जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहीं थी.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी: RTI कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड का जल्द होगा उद्भेदन, एसपी ने किया दावा
वार्ड सदस्य उम्मीदवार आसमा खातून ने बताया कि वार्ड की जनता के कहने पर वह नामांकन करने आई है. उन्होंने कहा कि उनकी जीत निश्चित है. आसमा ने बताया कि चुनाव जीतकर वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेगी.