ETV Bharat / state

बिहार में आसमान से गिरी आफत, मोतिहारी में वज्रपात से दो की मौत, नालंदा में घर पर गिरा ठनका - ईटीवी भारत न्यूज

पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में ठनका (Lightning havoc in Bihar) गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. नालंदा और मुजफ्फरपुर में भी ठनका की चपेट में आने से कई लोग घायल हो गए. इस बीच, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ओलावृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है. पढ़ें पूरी खबर

बिहार में वज्रपात का कहर
बिहार में वज्रपात का कहर
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 3:14 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 5:41 PM IST

पूर्वी चंपारणः बिहार में मौसम का मिजाज (Bihar Weather Update) बदल गया है. कई जगहों पर ओलावृष्टि के साथ वज्रपात भी हुआ है. मोतिहारी के पकड़ीदयाल में वज्रपात का कहर देखने को मिला है. जिले के ठिकहां गांव में ठनका की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत (Lightning killed two in Motihari) हो गई है. दोनों की मौत के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- सब कुछ जम गया! ये लेह लद्दाख नहीं.. बिहार का मोतिहारी है

वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी के तुर्की ओपी क्षेत्र के जावाडीह में वज्रपात से दो घर जलकर राख हो गये. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. इधर नालन्दा में तेज बारिश और वज्रपात के कारण घर का छत गिर (House collapsed due to thunderstorm in Nalanda) गया. जिसमें 8 लोग दब गए. सभी घायलों का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है. बिन्द थाना क्षेत्र के खानपुर गांव की यह घटना बताई जाती है.

इधर, पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने पटना, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर सहित अन्य कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील की है

ये भी पढ़ें- बिहार में अभी ठंड से राहत नहीं, पटना समेत कई जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के (Thunderstorm in Bihar ) तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार की राजधानी पटना समेत कुल 11 जिलों में वज्रपात और मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट जारी करते हुए विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पूर्वी चंपारणः बिहार में मौसम का मिजाज (Bihar Weather Update) बदल गया है. कई जगहों पर ओलावृष्टि के साथ वज्रपात भी हुआ है. मोतिहारी के पकड़ीदयाल में वज्रपात का कहर देखने को मिला है. जिले के ठिकहां गांव में ठनका की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत (Lightning killed two in Motihari) हो गई है. दोनों की मौत के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए हैं.

इसे भी पढ़ें- सब कुछ जम गया! ये लेह लद्दाख नहीं.. बिहार का मोतिहारी है

वहीं, मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी के तुर्की ओपी क्षेत्र के जावाडीह में वज्रपात से दो घर जलकर राख हो गये. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. इधर नालन्दा में तेज बारिश और वज्रपात के कारण घर का छत गिर (House collapsed due to thunderstorm in Nalanda) गया. जिसमें 8 लोग दब गए. सभी घायलों का इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में चल रहा है. बिन्द थाना क्षेत्र के खानपुर गांव की यह घटना बताई जाती है.

इधर, पटना मौसम विज्ञान केन्द्र ने पटना, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर सहित अन्य कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार के इन जिलों में आने वाले अगले 2 से 3 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम मेघगर्जन, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने लोगों से घरों के अंदर ही रहने की अपील की है

ये भी पढ़ें- बिहार में अभी ठंड से राहत नहीं, पटना समेत कई जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि जब बारिश हो या बिजली कड़के (Thunderstorm in Bihar ) तो लोग पक्के मकान में शरण लें. इस दौरान पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसे जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार की राजधानी पटना समेत कुल 11 जिलों में वज्रपात और मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है. येलो अलर्ट जारी करते हुए विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की भी सलाह दी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 4, 2022, 5:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.