मोतिहारी: जिले में रेलवे टिकट का अवैध धंधे का खुलासा हुआ है. आरपीएफ ने सुगौली रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक कैफे में छापेमारी कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो लैपटॉप, एक मोबाईल, 8 ई-टिकट और 3500 रुपए बरामद हुए हैं. कारोबारी की पहचान सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला दुर्गेश कुमार गुप्ता के रूप में हुई है.
8 ई-टिकट बरामद
बापूधाम मोतिहारी स्टेशन पर स्थित आरपीएफ पोस्ट के कमांडर अर्जून यादव ने बताया कि सुगौली से गिरफ्तार कारोबारी कैफे की आड़ में रेलवे टिकट का अवैध धंधा करता था. जिसके पास से दो नए और 6 पुराने टिकट बरामद हुए हैं.
दिल्ली से हो रही धंधे की निगरानी
दरअसल, रेलवे टिकट की ऑनलाईन बिक्री की निगरानी दिल्ली से होती है. दिल्ली की टेक्निकल टीम ने सुगौली के एक लैपटॉप के आईपी एड्रेस पर कई लोगों की आईडी से लगातार टिकट बनाए जाने की जानकारी बापूधाम मोतिहारी के आरपीएफ पोस्ट को दी थी. जिसके बाद आरपीएफ ने छापेमारी कर कारोबारी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया.