मोतिहारी: रक्सौल थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लुटेरा गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसके पास से लूटी गयी मोबाइल फोन की भी बरामदगी की गई है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर: कटरा में 3 अपराधियों की गिरफ्तारी, हैंड ग्रेनेड, राइफल, कारतूस बरामद
गिरफ्तार बदमाश की पहचान रक्सौल थाना क्षेत्र के कोइरिया टोला वार्ड नंबर 25 निवासी संतोष महतो के रूप में हुई है. उस पर रेल थाना के अलावा रक्सौल थाना में आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं.
छापेमारी कर किया गिरफ्तार
संतोष महतो की गिरफ्तारी को लेकर रक्सौल इंस्पेक्टर शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि एसपी के निर्देश पर इस बदमाश की गिरफ्तारी हुई है. संतोष की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश संतोष महतो अपने घर पर आया हुआ है. इसके बाद उसके घर पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.