मोतिहारी : शहर में बीती देर रात एक अनियंत्रित बाइक पेड़ से जा (Road Accident In Motihari) टकराई. जिस घटना में बाइक पर सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. घटना छतौनी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के पास की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची छतौनी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया.
ये भी पढ़ें - मोतिहारी: ट्रक ने डीसीएम में टक्कर मारने के बाद पेट्रोल पंप के गार्ड को कुचला, मौत
मोतिहारी में युवक की मौत : मिली जानकारी के अनुसार बुलेट पर सवार होकर तीन युवक मोतिहारी से अपने गांव चंद्रहिया लौट रहे थे. बुलेट की रफ्तार काफी तेज थी. हवाई अड्डा के समीप सड़क के मोड़ पर बुलेट अंतुलित होकर पेड़ से जा टकरायी. जिस घटना में एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो (Mukhiya Son Died In Road Accident) गई. दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों घायलों को नजदीक के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. जहां एक युवक की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
पूर्व मुखिया के बेटे की मौत : मृत युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र स्थित चंद्रहिया पंचायत के पूर्व मुखिया शत्रुध्न दास के 18 वर्षीय इकलौते पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. पूर्व मुखिया शत्रुध्न दास ने बताया कि सोनू लगभग आठ बजे घर से निकला था, लेकिन लगभग ग्यारह बजे अचानक फोन आया कि उसकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है जब वह वहां पहुंचे, तब उसकी मौत हो जाने की जानकारी मिली.
''पेड़ से बाइक टकराने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचा, तो एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. जबकि दो युवकों को स्थानीय लोगों ने निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती करवाया दिया था. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. दुर्घटनाग्रस्त बुलेट को थाने पर लाया गया है.''- छ्तौनी थानाध्यक्ष