मोतिहारी: शिक्षा और रोजगार के सवाल पर सीएम के दावों की पोल खोलने की तैयारी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने शुरू कर दी है. रालोसपा शिक्षा और रोजगार की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाएगी. जिसके तैयारियों को लेकर पार्टी नेताओं ने जिले में बैठक की. इस बैठक में रालोसपा के प्रदेश प्रधान महासचिव निर्मल कुशवाहा भी शामिल रहे.
'बेरोजगार युवकों की होगी सहभागिता'
रालोसपा नेता निर्मल कुशवाहा ने बताया कि पार्टी शिक्षा और रोजगार को लेकर नीतीश कुमार के दावों की पोल खोलने के लिए मानव श्रृंखला बना रही है. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रदेश के सभी सरकारी विद्यालयों के सामने मानव श्रृंखला बनाएंगे. जिसमें आम लोगों के साथ-साथ बेरोजगार युवकों की भी सहभागिता होगी.
मानव श्रृंखला को सफल बनाने का लिया संकल्प
बता दें कि पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस बैठक में मानव श्रृंखला को सफल बनाने का संकल्प लिया. साथ ही जिले के सरकारी विद्यालयों को चिन्हित किया है जहां आगामी 25 जनवरी को मानव श्रृंखला बनायी जाएगी.