मोतिहारी: बिहार में दो सीटों पर विधानसभा उपचुनाव (Mokama Gopalganj By Election) होना है. मोकामा और गोपालगंज में हो रहा उपचुनाव महागठबंधन के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है. राज्य में में महागठबंधन सरकार बनने के बाद यह पहला चुनाव है और नई सरकार के लिए यह एक लिटमस टेस्ट भी होगा. जिस कारण इस उपचुनाव को लेकर महागठबंधन और एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. मोतहारी पहुंचे मोरवा विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक रणविजय साहू ने दोनो सीट पर राजद की जीत का दावा करते हुए कहा कि लोग भाजपा के असलियत को जान गए हैं और लोगों का भाजपा से मोहभंग हो गया है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी ने जारी किया स्टार प्रचारकों के नाम, देखें लिस्ट
विकास के कार्यों के बदौलत महागठबंधन की जीत सुनिश्चित: राजद विधायक रणविजय साहू ने कहा कि मोकामा और गोपालगंज में हो रहे उपचुनाव में राजद भारी मतों से जीत दर्ज करेगी. क्योंकि महागठबंधन परिवार के लोग पूरी एकजुटता से दोनों जगहों पर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) के किए गए विकास के कार्यों के बदौलत महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है.
कोर्ट के फैसले पर विधानसभा अध्यक्ष के की है कार्रवाई: राजद विधायक अनिल सहनी के विधानसभा की सदस्यता रद्द होने के मुद्दे पर रणविजय साहू ने कहा कि कोर्ट के फैसले पर विधानसभा अध्यक्ष के कार्रवाई की है. जिस फैसले का सम्मान करना चाहिए. राजद विधायक रणविजय साहू गोपालगंज से लौटने के क्रम में मोतिहारी आए थे. जहां राजद कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया गया. उसके बाद सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में जीत का दावा किया.
बीजेपी-आरजेडी में कांटे की टक्कर: बिहार विधानसभा उपचुनाव (Bihar assembly by election 2022) की दोनों सीटों पर महागठबंधन और बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों का नामांकन भी कर दिया है. मोकामा से आरजेडी की नीलम देवी और बीजेपी से सोनम देवी चुनाव मैदान में हैं जबकि गोपालगंज से आरजेडी के मोहन गुप्ता और बीजेपी से कुसुम देवी चुनाव मैदान में आमने सामने की टक्कर दे रहे हैं. उपचुनाव में AIMIM की भी इंट्री हो चुकी है.
"मोकामा और गोपालगंज में हो रहे उपचुनाव में राजद भारी मतों से जीत दर्ज करेगी. क्योंकि महागठबंधन परिवार के लोग पूरी एकजुटता से दोनों जगहों पर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के किए गए विकास के कार्योंं के बदौलत महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है." - रणविजय साहू, राजद विधायक
3 नवंबर को होगी वोटिंग: मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 6 तारीख को नतीजे आएंगे. इस उपचुनाव के लिए बीजेपी और महागठबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि छह राज्यों की रिक्त सात विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होगा
ये भी पढ़ें-गोपालगंज से तेजस्वी यादव की मामी इंदिरा यादव ने दाखिल किया नामांकन