मोतिहारीः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है. वहीं राष्ट्रीय जनता दल भी अपने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव को लेकर सक्रिय करने में लगी है. गुरुवार को मोतिहारी महानगर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यालय में अध्यक्ष इमाद खान उर्फ लालबाबू खान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी के अलावा कई पार्टी नेता मौजूद रहे. बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ कमेटी को मजबूत करने की नसीहत दी गई.
मोतिहारी में राजद महानगर की बैठक: बैठक में राजद महानगर अध्यक्ष लालबाबू खान ने बताया कि महानगर कमेटी के गठन के बाद यह पहली बैठक है. जिसमें संगठन का विस्तार भी किया गया. आने वाले चुनाव को लेकर पार्टी के शीर्ष अधिकारियों के निर्देश पर बूथ कमेटी और बीएलए को लेकर चर्चा हुई. जिसमें 24 नवंबर तक बीएलए की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सभी वार्ड सदस्यों को दिया गया है. ताकि आगामी चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार को महानगर से ज्यादा वोट दिलाया जा सके.
नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज करायें: उन्होंने बैठक में पार्टी नेताओं ने वार्ड अध्यक्षों को कई तरह के निर्देश दिये. बीएलए वन और बीएलए टू का नाम व अन्य जानकारी निर्धारित फॉर्म को भरकर शुक्रवार तक पार्टी कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही ज्यादा-से-ज्यादा नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की अपील वार्ड अध्यक्षों से की गई.
"महानगर कमेटी के गठन के बाद यह पहली बैठक है.24 नवंबर तक बीएलए की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सभी वार्ड सदस्यों को दिया गया है. ताकि आगामी चुनाव में महागठबंधन उम्मीदवार को महानगर से ज्यादा वोट दिलाया जा सके."- लालबाबू खान, महानगर अध्यक्ष,राजद
ये भी पढ़ें
राजद विधानमंडल दल की बैठक, संगठन को मजबूत करने पर हो रही चर्चा
RJD विधानमंडल दल की बैठकः जगदानंद सिंह ने कहा- बूथ लेवल तक रहेगी संगठन की तैयारी