मोतिहारी: अहले सुबह से सेंट्रल जेल मोतिहारी में छापेमारी शुरू हुई. सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू और डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में हुई छापेमारी में पांच मोबाइल और तीन चार्जर बरामद हुए हैं. डीएम के निर्देश पर एसडीओ और डीएसपी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम जेल में पहुंची और जेल के एक-एक कर सभी वार्ड को खंगाला.
ये भी पढ़ें - बिहार की जेलों में सुबह से छापेमारी, जिलों के DM-SP कर रहे लीड
5 मोबाइल और 3 चार्जर बरामद
छापेमारी में बिना सीम और बैट्री के पांच मोबाइल बरामद हुए. जिसमें दो मोबाइल क्षतिग्रस्त हैं. साथ ही तीन मोबाइल चार्जर भी बरामद किया गया है. सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर रुटीन छापेमारी हुई है. जिसमें पांच मोबाइल और तीन चार्जर बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें - 5 मिनट पहले निकली थी पुलिस गाड़ी, 30 सेकेंड में ज्वेलरी शॉप से अपराधियों ने लूट लिए 20 लाख का सोना
छापेमारी में कई अधिकारी रहे शामिल
जेल के अंदर मोबाइल बरामदगी को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई चल रही है. छापामारी टीम में सदर एसडीओ और डीएसपी के अलावा प्रशिक्षु आईपीएस सौरभ सुमन, रक्सौल डीएसपी, अरेराज डीएसपी, सिकरहना डीएसपी, बंजरिया बीडीओ, पिपराकोठी बीडीओ, सदर बीडीओ, तुरकौलिया बीडीओ, अंचलाधिकारी सदर, अंचलाधिकारी बंजरिया और सीओ तुरकौलिया समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे.