मोतिहारी: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शुक्रवार को मोतिहारी दौरे थे. इस दौरान वह बीजेपी की ओर से आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल हुए और एनडीए के संभावित प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की. नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर निशाना साधा. साथ ही कार्यकर्ताओं से केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की एनडीए सरकार के विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की.
'लालू परिवार बिहार को समझता है अपना जागीर'
रघुवर दास ने कांग्रेस और आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जहां कांग्रेस देश को अपना जागीर समझती है. वहीं, लालू परिवार बिहार को अपना जागीर समझता है. देश की जनता ने गरीब के बेटे के हाथ में देश की बागडोर सौंपी है. जो देश को विकास के रास्ते पर ले जा रहा है. वहीं, नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में बिहार विकास की पटरी पर दौड़ रहा है. रघुवर दास ने कहा कि आगामी चुनाव में बिहार में लोकतंत्र और परिवारतंत्र के बीच मुकाबला होगा.
कई बीजेपी नेता रहे मौजूद
नगर भवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बिहार सरकार के कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार और बीजेपी एमएलसी बब्लू गुप्ता समेत कई नेता मौजूद थे. रघुवर दास ने नगर भवन के बाद कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया. फिर गोपालगंज जिला के लिए प्रस्थान किए.