पूर्वी चंपारण: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 का परिणाम का काउंट डाउन शुरु है और काउंटिंग शुरु होने में महज कुछ ही घंटे बच गए हैं. एग्जिट पोल आने के बावजूद सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं और चुनाव परिणाम को यादगार बनाने की तैयारियां भी चल रहीं हैं. जिला भाजपा कार्यालय को सजाया जा रहा है. साथ हीं कार्यकर्त्ताओं को चुनाव परिणाम से रूबरू कराने के लिये एलईडी टीवी लगाया जा रहा है.
"बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार"
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और सांसद राधा मोहन सिंह खुद अपनी देख रेख में जिले के भाजपा प्रत्याशियों की जीत की खुशी मनाने की तैयारी कर रहे हैं. तैयारी में जुटे राधामोहन सिंह ने एक्जिट पोल को नकारते हुए कहा कि बिहार की जमीनी हकीकत से एनडीए की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि राज्य में एनडीए की सरकार निश्चित रुप से बनेगी.
9 विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर
बता दें कि जिले में 12 विधानसभा क्षेत्र है. जहां से एनडीए प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं. जिले के 9 विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी है. जबकि दो विधानसभा सीट से जदयू के प्रत्याशी मैदान में हैं. वहीं एक सीट से वीआईपी उम्मीदवार की किस्मत ईवीएम में लॉक हो गई है.