मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन नवयुवक सेना के नेतृत्व में चांदमारी चौक पर किया गया. जिसमें शामिल प्रदर्शनकारी हाथों में बोर्ड और पैम्लेट लिए हुए थे. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि आरोपियों को पकड़ने में पुलिस लापरवाही दिखा रही है. इस कारण अब तक पीड़िता को न्याय नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: दरभंगा: बढ़ती महंगाई के खिलाफ भाकपा माले का विरोध मार्च
फांसी देने की मांग: प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की गई. प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द एक कमेटी बनाकर इस घटना की जांच कराए और आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर पॉक्सो एक्ट (POCSO ACT) के तहत फांसी की दिलाने की मांग की है.
नाबालिग से दुष्कर्म का मामला: बता दें कि पताही थाना (Patahi Police Station) क्षेत्र में बीते दिनों तीन युवकों ने एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. साथ ही पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के पिता ने थाना में तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बावजूद अब तक आरोपियों की गिरफ्तार नहीं हुई है. इस मामले को लेकर नवयुवक सेना ने प्रदर्शन कर विरोध जताया है.
यह भी पढ़ें: CPIML ने बढ़ती महंगाई के खिलाफ निकाला विरोध मार्च, पीएम मोदी का फूंका पुतला
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP