ETV Bharat / state

लोगों ने किया CM नीतीश की यात्रा का विरोध, तो विधायक बोले- एक महीने में बनवा दूंगा रोड - protest during cm nitish kumar jal jeevan hariyali yatra

सड़क पर उतरे लोग यहां पुल बनाने की मांग और बाढ़ के समय जलजमाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों का कहना था कि बाढ़ के दिनों में पंचायत में भीषण जल जमाव होता है. लिहाजा, बच्चे पानी में तैरकर स्कूल जाते हैं.

क्या बोले स्थानीय लोग और एमएलए
क्या बोले स्थानीय लोग और एमएलए
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 9:01 PM IST

पूर्वी चंपारण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली यात्रा के चलते पिपरा पंचायत में कार्यक्रम होना था. इसके चलते सीएम नीतीश का काफिला यहां पहुंचा हुआ था. इस दौरान पंचायत के दलितों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों कार्यक्रम के विरोध में सड़क पर उतर आए. वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक राजू तिवारी ने लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया.

अस्थान के विधायक राजू तिवारी की नजर जैसे ही आक्रोशित लोगों पर पड़ी, उन्होंने लोगों से यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया. इस दौरान लोगों ने उनके समक्ष अपनी मांगों को रखा. लोगों का कहना था कि यह यात्रा दिखावा मात्र है. हमारी मांगों को पूरा किया जाए. नहीं तो हम आंदोलन पर बैठ जाएंगे.

क्या बोले स्थानीय लोग और एमएलए

क्यों कर रहे थे प्रदर्शन
सड़क पर उतरे लोग यहां रोड बनवाने की मांग और बाढ़ के समय जलजमाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों का कहना था कि बाढ़ के दिनों में पंचायत में भीषण जल जमाव होता है. लिहाजा, बच्चे पानी में तैरकर स्कूल तक जाते हैं. वहीं, लोगों को काफी समस्या का समाना करना पड़ता है. इन सभी को आश्वासन देते हुए एमएलए राजू तिवारी ने अपना फोन नंबर मुहैया कराया और कहा कि एक महीने के अंदर रोड बनवा दूंगा. बता दें कि लोगों ने सड़क जाम करते हुए सीएम नीतीश की यात्रा को रोकने का प्रयास किया था.

पूर्वी चंपारण: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जल जीवन हरियाली यात्रा के चलते पिपरा पंचायत में कार्यक्रम होना था. इसके चलते सीएम नीतीश का काफिला यहां पहुंचा हुआ था. इस दौरान पंचायत के दलितों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. लोगों कार्यक्रम के विरोध में सड़क पर उतर आए. वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक राजू तिवारी ने लोगों को आश्वासन देकर शांत कराया.

अस्थान के विधायक राजू तिवारी की नजर जैसे ही आक्रोशित लोगों पर पड़ी, उन्होंने लोगों से यात्रा में शामिल होने का अनुरोध किया. इस दौरान लोगों ने उनके समक्ष अपनी मांगों को रखा. लोगों का कहना था कि यह यात्रा दिखावा मात्र है. हमारी मांगों को पूरा किया जाए. नहीं तो हम आंदोलन पर बैठ जाएंगे.

क्या बोले स्थानीय लोग और एमएलए

क्यों कर रहे थे प्रदर्शन
सड़क पर उतरे लोग यहां रोड बनवाने की मांग और बाढ़ के समय जलजमाव को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. लोगों का कहना था कि बाढ़ के दिनों में पंचायत में भीषण जल जमाव होता है. लिहाजा, बच्चे पानी में तैरकर स्कूल तक जाते हैं. वहीं, लोगों को काफी समस्या का समाना करना पड़ता है. इन सभी को आश्वासन देते हुए एमएलए राजू तिवारी ने अपना फोन नंबर मुहैया कराया और कहा कि एक महीने के अंदर रोड बनवा दूंगा. बता दें कि लोगों ने सड़क जाम करते हुए सीएम नीतीश की यात्रा को रोकने का प्रयास किया था.

Intro:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प यात्रा के दौरान पिपरा पंचायत यह कार्यक्रम होना था वह उसी पंचायत के दलितों द्वारा अपनी मांग को लेकर विरोध किया गयाBody:इस दौरान जब अस्थान के विधायक राजू तिवारी की नजर पड़ी तो उन्होंने आश्वासन देकर लोगों को शांत किया और जल जीवन हरियाली संकल्प यात्रा में शामिल होने का अनुरोध कियाConclusion:लेकिन वहां का स्थानीय लोगों ने उनकी बातों को ना सुनते हुए अपनी बात रखना वाजिब समझा और कहा कि बाढ़ के दिनों हम लोग को पानी तैरकर गांव बाजार स्कूल वगैरह जाना पड़ता है यह सब पंचायत में जो भी उद्घाटन का कार्यक्रम हो रहा है यह सब दिखावा मात्र है हम दलितों की कोई बात नहीं सुनता है वही स्थानीय विधायक राजू तिवारी ने अपना मोबाइल नंबर देकर मिलने को कहा_bhc_10080
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.