मोतिहारी: जिला स्वास्थ्य समिति ने बुधवार को सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया. स्वास्थ्य समिति के सभागार में आयोजित कार्यशाला में सुरक्षित प्रसव, टीकाकरण एवं परिवार नियोजन कार्यक्रम की जानकारी दी गई. कार्यशाला में इन कार्यक्रमों के प्रति लोगों को जागरूक करने में मीडिया की भूमिका पर चर्चा हुई. मीडिया कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने किया.
14 से 31 जनवरी तक चलेगा बंध्याकरण पखवाड़ा
इस मौके पर सीएस डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि 14 जनवरी से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन पखवाड़ा मनाया जाएगा. संस्थागत प्रसव दर बढ़ाने की दिशा में काम हो रहा है. ताकि मातृ शिशु मृत्यु दर निम्न किया जा सके. उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन के साधनों में जिले की महिलाओं की दिलचस्पी पिछले कुछ समय से देखी जा रही है. जिसे प्रचारित करने की आवश्यकता है.
जिला का परिवार नियोजन आंकड़ा संतोषप्रद
जिले में चलने वाले परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर विभिन्न प्रखंडों में माईकिंग कराई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में अनचाहे गर्भ में कमी आई है. पिछले पांच सालों में 9.5 प्रतिशत की कमी अनचाहे गर्भ में देखी गई है. आंकड़ों के हिसाब से परिवार नियोजन के मामले में जिला का प्रदर्शन धीरे-धीरे सुधर रहा है. वर्ष 2015-16 में परिवार नियोजन का प्रतिशत 5.5 था. वहीं वर्ष 2019-20 में बढ़कर 49.9 प्रतिशत हो गया. स्वास्थ्य विभाग को वर्ष 2020-21 में परिवार नियोजन का आंकड़ा बढ़ने का विश्वास है.