ETV Bharat / state

पूर्वी चंपारण: तीसरे चरण के चुनाव की तैयारियां पूरी, छह विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान - चुनाव की तैयारियां पूरी

डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि तीसरे चरण में छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में 17 लाख 81 हजार 681 मतदाता 2,569 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. सभी बूथ पर कोविड से सुरक्षा की सामग्री उपलब्ध करा दी गई है.

East Champaran
East Champaran
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 3:11 AM IST

पूर्वी चंपारण: जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को वोट डाले जाएंगे. जिसे लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. वीवीपैट और ईवीएम मशीन सभी बूथों पर पहुंचाई जा चुकी है. भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. साथ ही दूसरे जिला से लगने वाली सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है. स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी 2,569 बूथों पर अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है.

मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी
जिला कंट्रोल रुम में चुनावी तैयारी की जानकारी देते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि तीसरे चरण में छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में 17 लाख 81 हजार 681 मतदाता 2,569 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी बूथ पर कोविड से सुरक्षा की सामग्री उपलब्ध करा दी गई है. डीएम ने बताया कि स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं.

जानकारी देते एसपी नवीन चंद्र झा
जानकारी देते एसपी नवीन चंद्र झा

मतदान अवधि तक भारत-नेपाल सीमा सील
वहीं एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि जिला से लगने वाला भारत-नेपाल सीमा मतदान अवधि तक सील रहेगा. दोनो देशों की पुलिस के साथ एसएसबी के जवान आपसी समन्वय से सीमा पर गश्त करेंगे. उन्होंने बताया कि अर्द्ध सैनिक बल की 14 अतिरिक्त कम्पनियां जिला को मिली है. जिसे सीमाई क्षेत्रों में तैनात किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

छह विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान
बता दें कि जिला के सुगौली, रक्सौल, नरकटिया, ढ़ाका, चिरैया और मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में 7 नवंबर को मतदान होगा. इन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 88 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कुल 4 महिलाएं भी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से अपनी किस्मत अजमा रही हैं.

पूर्वी चंपारण: जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को वोट डाले जाएंगे. जिसे लेकर सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई है. वीवीपैट और ईवीएम मशीन सभी बूथों पर पहुंचाई जा चुकी है. भारत-नेपाल सीमा को सील कर दिया गया है. साथ ही दूसरे जिला से लगने वाली सीमा पर निगरानी बढ़ा दी गई है. स्वच्छ और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी 2,569 बूथों पर अर्द्ध सैनिक बल की तैनाती की गई है.

मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी
जिला कंट्रोल रुम में चुनावी तैयारी की जानकारी देते हुए डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि तीसरे चरण में छह विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव में 17 लाख 81 हजार 681 मतदाता 2,569 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सभी बूथ पर कोविड से सुरक्षा की सामग्री उपलब्ध करा दी गई है. डीएम ने बताया कि स्वच्छ और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी हैं.

जानकारी देते एसपी नवीन चंद्र झा
जानकारी देते एसपी नवीन चंद्र झा

मतदान अवधि तक भारत-नेपाल सीमा सील
वहीं एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि जिला से लगने वाला भारत-नेपाल सीमा मतदान अवधि तक सील रहेगा. दोनो देशों की पुलिस के साथ एसएसबी के जवान आपसी समन्वय से सीमा पर गश्त करेंगे. उन्होंने बताया कि अर्द्ध सैनिक बल की 14 अतिरिक्त कम्पनियां जिला को मिली है. जिसे सीमाई क्षेत्रों में तैनात किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

छह विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान
बता दें कि जिला के सुगौली, रक्सौल, नरकटिया, ढ़ाका, चिरैया और मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र में 7 नवंबर को मतदान होगा. इन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 88 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इनमें कुल 4 महिलाएं भी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से अपनी किस्मत अजमा रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.