मोतिहारीः पूर्वी चम्पारण में पुलिस का एक और करनामा सामने आया है. जहां जमीन विवाद में हुई मारपीट के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष को आपस में मामला सलटाने की नसीहत दी. जब पुलिस अधिकारी से इस घटना के संबंध में पूछा गया तो वह भड़क गए. मामला गोविन्दगंज थाना क्षेत्र स्थित सरैया गांव का है.
पूजा पंडाल बनाने के लिए हुआ विवाद
जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र स्थित सरैया गांव में पूर्व से चले आ रहे विवादित जमीन पर एक पक्ष के लोगों ने सरस्वती पूजा के लिए पंडाल बनाना चाहा. जिसे दूसरे पक्ष के लोगों ने रोक दिया. जिस कारण दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.
ये भी पढ़ेंः मधुबनीः इस गांव में है भैंस का आतंक, महिला को उतारा मौत के घाट, कइयों को कर चुका है घायल
चार माह की गर्भवती महिला से मारपीट
मारपीट के बाद जब दोनों पक्ष के लोग थाना चले गये, तभी एक पक्ष के समर्थक ने दूसरे पक्ष की एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट शुरु कर दी. महिला चार माह की गर्भवती थी. मारपीट के दौरान महिला के पेट में चोट लग गई, जिससे मौके पर ही उसका बच्चा नुकसान हो गया. घटना के बाद परिजन महिला को लेकर थाना पहुंचे. पुलिस महिला को अरेराज अनुमंडल अस्पताल ले आयी. जहां से डॉक्टर ने उसे मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
भड़क गए पुलिस अधिकारी
वहीं, पुलिस अधिकारी घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने के बदले समझौता कराने में लगे रहे. लेकिन जब जख्मी महिला नहीं मानी, तो पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज की. मोतिहारी सदर अस्पताल में समझौता का दबाव देने पहुंचे पुलिस अधिकारी से घटना के संबंध में पूछने पर वह भड़क गए.