ETV Bharat / state

मोतिहारी में प्रीति गुप्ता ने BJP जिलाध्यक्ष को धूल चटाया, प्रकाश अस्थाना को 15,004 वोट से दी मात - Preeti Gupta Won mayor Seat In Municipal election

मोतिहारी में प्रीति गुप्ता ने प्रकाश अस्थाना को 15,004 वोट से हराने के बाद मेयर पद पर जीत दर्ज की है. जबकि उपमेयर पद पर लालबाबू गुप्ता ने जीते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

नवनिर्वाचित मेयर प्रीति गुप्ता
नवनिर्वाचित मेयर प्रीति गुप्ता
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 9:15 PM IST

मोतिहारी में प्रीति गुप्ता मेयर बनी

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी नगर निगम और अरेराज नगर पंचायत के चुनाव परिणाम आ गया है. मोतिहारी नगर निगम के सभी 46 वार्डों के अलावे मेयर और उपमेयर का परिणाम घोषित हो गए हैं. मोतिहारी नगर निगम के मेयर पद पर प्रीति कुमारी ने जीत दर्ज की है. जबकि उपमेयर पद पर लालबाबू गुप्ता की जीत हुई है. मोतिहारी नगर निगम में प्रीति गुप्ता ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार और बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना को 15,004 वोट से हराया है. इस चुनाव में प्रीति कुमारी को कुल 43,741 मत मिले हैं. वहीं उपमेयर बने लालबाबू गुप्ता 17558 वोट मिले हैं. जबकि लालबाबू ने अपने निकटतम प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार सिंह को 4019 वोट से पराजित किया है.

ये भी पढ़ें-Bihar Nagar Nigam Election 2022: नालंदा में वोटिंग के दौरान बवाल, दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पथराव

नगर निगम चुनाव के परिणाम में प्रीति गुप्ता की जीत: दरअसल,मोतिहारी नगर निगम के मेयर पद पर कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. बीजेपी के कई बड़े नेता एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे. जिस कारण मेयर के चुनाव में भाजपा के सारे समीकरण ध्वस्त हो गए. जिसके कारण संगठनात्मक मजबूती की पोल खुल गई. इस संग्राम में प्रत्याशी प्रीती गुप्ता की रणनीति भाजपा के कई दिग्गजों पर भारी दिखी.

"इस चुनाव के परिणाम में जनता की जीत हुई है. हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि पूरे नगर को कचरा और प्रदूषणमुक्त किया जाए. इसके अलावा नगर के विकास के लिए हर वह काम किया जाएगा जो जनता के हित में होगा."प्रीति कुमारी, नवनिर्वाचित मेयर,मोतिहारी

बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना हारे: इस चुनाव में बीजेपी ने मेयर और उपमेयर पद पर अपनी तरफ से दांव लगाया था. जिसपर पूरी तरह से पानी फिरता हुआ दिख रहा है. पूर्वी चंपारण में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने मेयर पद के लिए चुनावी नामांकन किया था. वहीं भाजपा के जिला महामंत्री लालबाबू गुप्ता ने उपमेयर पर अपना भाग्य आजमाया था. हालांकि लालबाबू गुप्ता ने अपनी सीट बचाई. हालांकि बीजेपी के प्रकाश अस्थाना को धूल चटाने के बाद मेयर पद पर जीत दर्ज करने वाली प्रीति कुमारी ने कहा कि इस चुनाव के परिणाम में जनता की जीत हुई है. हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि पूरे नगर को कचरा और प्रदूषणमुक्त किया जाए. इसके अलावा नगर के विकास के लिए हर वह काम किया जाएगा जो जनता के हित में होगा.


उपमेयर बने लालबाबू: इधर उपमेयर बने लालबाबू गुप्ता ने अपनी जीत के बाद कहा कि यह मोतिहारी नगर निगम की जनता की जीत है. यहां के लोगों ने हमारे उपर अपना विश्वास दिखाया है. उस विश्वास पर मैं खरा उतरने का भरपूर प्रयास करुंगा. वहीं अरेराज नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों के अलावा मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद का परिणाम भी घोषित हो गया है. मुख्य पार्षद पद पर अमितेष कुमार पांडे विजयी रहे हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धमेंद्र कुमार को 956 वोट से पराजित किया है. वहीं उपमुख्य पार्षद के पद पर अहमद अली राणा ने प्रिंस कुमार को 1822 वोट से पराजित किया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Municipal Election: खगड़िया में सबसे अधिक 68.39 %, पटना में सबसे कम 39.17 % मतदान



मोतिहारी में प्रीति गुप्ता मेयर बनी

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी नगर निगम और अरेराज नगर पंचायत के चुनाव परिणाम आ गया है. मोतिहारी नगर निगम के सभी 46 वार्डों के अलावे मेयर और उपमेयर का परिणाम घोषित हो गए हैं. मोतिहारी नगर निगम के मेयर पद पर प्रीति कुमारी ने जीत दर्ज की है. जबकि उपमेयर पद पर लालबाबू गुप्ता की जीत हुई है. मोतिहारी नगर निगम में प्रीति गुप्ता ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार और बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना को 15,004 वोट से हराया है. इस चुनाव में प्रीति कुमारी को कुल 43,741 मत मिले हैं. वहीं उपमेयर बने लालबाबू गुप्ता 17558 वोट मिले हैं. जबकि लालबाबू ने अपने निकटतम प्रत्याशी अमरेंद्र कुमार सिंह को 4019 वोट से पराजित किया है.

ये भी पढ़ें-Bihar Nagar Nigam Election 2022: नालंदा में वोटिंग के दौरान बवाल, दो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पथराव

नगर निगम चुनाव के परिणाम में प्रीति गुप्ता की जीत: दरअसल,मोतिहारी नगर निगम के मेयर पद पर कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. बीजेपी के कई बड़े नेता एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे. जिस कारण मेयर के चुनाव में भाजपा के सारे समीकरण ध्वस्त हो गए. जिसके कारण संगठनात्मक मजबूती की पोल खुल गई. इस संग्राम में प्रत्याशी प्रीती गुप्ता की रणनीति भाजपा के कई दिग्गजों पर भारी दिखी.

"इस चुनाव के परिणाम में जनता की जीत हुई है. हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि पूरे नगर को कचरा और प्रदूषणमुक्त किया जाए. इसके अलावा नगर के विकास के लिए हर वह काम किया जाएगा जो जनता के हित में होगा."प्रीति कुमारी, नवनिर्वाचित मेयर,मोतिहारी

बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना हारे: इस चुनाव में बीजेपी ने मेयर और उपमेयर पद पर अपनी तरफ से दांव लगाया था. जिसपर पूरी तरह से पानी फिरता हुआ दिख रहा है. पूर्वी चंपारण में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने मेयर पद के लिए चुनावी नामांकन किया था. वहीं भाजपा के जिला महामंत्री लालबाबू गुप्ता ने उपमेयर पर अपना भाग्य आजमाया था. हालांकि लालबाबू गुप्ता ने अपनी सीट बचाई. हालांकि बीजेपी के प्रकाश अस्थाना को धूल चटाने के बाद मेयर पद पर जीत दर्ज करने वाली प्रीति कुमारी ने कहा कि इस चुनाव के परिणाम में जनता की जीत हुई है. हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि पूरे नगर को कचरा और प्रदूषणमुक्त किया जाए. इसके अलावा नगर के विकास के लिए हर वह काम किया जाएगा जो जनता के हित में होगा.


उपमेयर बने लालबाबू: इधर उपमेयर बने लालबाबू गुप्ता ने अपनी जीत के बाद कहा कि यह मोतिहारी नगर निगम की जनता की जीत है. यहां के लोगों ने हमारे उपर अपना विश्वास दिखाया है. उस विश्वास पर मैं खरा उतरने का भरपूर प्रयास करुंगा. वहीं अरेराज नगर पंचायत के सभी 14 वार्डों के अलावा मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद का परिणाम भी घोषित हो गया है. मुख्य पार्षद पद पर अमितेष कुमार पांडे विजयी रहे हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी धमेंद्र कुमार को 956 वोट से पराजित किया है. वहीं उपमुख्य पार्षद के पद पर अहमद अली राणा ने प्रिंस कुमार को 1822 वोट से पराजित किया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Municipal Election: खगड़िया में सबसे अधिक 68.39 %, पटना में सबसे कम 39.17 % मतदान



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.