मोतिहारी: जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Padyatra) पर निकले प्रशांत किशोर पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी सदर प्रखंड चंद्रहिया गांव पहुंचे. जहां उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित किया. ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की शिक्षा व्यवस्था खराब (Prashant Kishore targeted education system of Bihar) है. आज तक आपने सुना है कि शिक्षा के लिए लोग धरना प्रदर्शन पर बैठे हों. बिहार के लोग अगर अपने बच्चों का ख्याल नहीं रखेंगे तो कोई दुसरा नहीं रखेगा. आपके गांव में जो लड़के सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं. उसकी पढ़ाई की क्या हालत है?. उसे आप गांववालों से बेहतर और कौन जान सकता है. अगर आप अपने बच्चों को शिक्षा देंगे ही नहीं, तो वो मजबूरी में मजदूर ही बनेंगे.
ये भी पढे़ं- प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी- 'नीतीश को बिहार यात्रा में प्रदर्शन और अप्रिय घटनाएं देखने को मिलेगी'
'मैं आपसे आपके गांव वोट मांगने नहीं आया हूं. बस आपको ये समझाने आया हूं कि होशियार हो जाइए, वरना नेताओं के चक्कर में पड़ कर आपके और आपके बच्चों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. मैं जब मोतिहारी में चल रहा हूं, तो किसी ने मुझे आकर बताया कि मोतिहारी के लोगों ने 5 बार से सांसद रहे राधा मोहन सिंह को चांदी के सिक्कों से तौला था. मैं बोलता हूं, आपने उन्हें चांदी के सिक्कों से तौला चाहे नहीं तौला हो. परन्तु लोगों ने वोट देकर उन्हें सोने की तिजोरी में बैठा तो दिया है.' - प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार
प्रशांत किशोर ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था पर साधा निशाना : जन सुराज पदयात्रा के दौरान एक गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, के अलावा खेती के लिए खाद और पानी समेत जाने कितनी परेशानियों से लोग घिरे हुए हैं. फिर भी आपलोग एक ही व्यक्ति को 5 बार से कैसे जीता रहे हैं?. गलती हम में है, जो काम नहीं करने वाले नेताओं को सत्ता की कुर्सी पर बार बार-बार बैठाते हैं. गौरतलब है कि जन सुराज पदयात्रा के 96वें दिन की शुरुआत चकिया प्रखंड अंतर्गत हरपुर पंचायत परिसर से सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर बथना, पंडितपुर, सलेमपुर होते हुए मोतिहारी शहर के हवाई अड्डा मैदान में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे.