पूर्वी चंपारण: बिहार के पूर्वी चंपारण में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर जन सुराज यात्रा पर हैं. जहां हरसिद्धि में उन्होंने बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Bihar Deputy CM Tejashwi Yadav) पर करारा हमला बोला है. तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर बोलें कि चाचा-भतीजा (बिहार सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव) में भतीजे की व्यक्तिगत पहचान केवल इतनी है कि वे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बेटे हैं. तेजस्वी यादव ने शिक्षा ,खेलकूद या अन्य कोई सामाजिक कार्य या किसी भी क्षेत्र में ऐसा कोई काम नहीं किया जिसका संज्ञान लिया जाए.
ये भी पढ़ें- 'शराबबंदी की वजह से बिहार में पेट्रोल-डीजल महंगा', नीतीश कुमार पर फिर भड़के प्रशांत किशोर
'मेरे लिए तेजस्वी यादव लालू प्रसाद के बेटे हैं. ऐसा कोई काम तो उन्होंने किया नहीं है, केलव वो लालू यादव के बेटे हैं. वो सिर्फ लालू यादव के लड़के हैं, इसके अलावा उनकी कोई पहचान नहीं है. उन्होंने ऐसा कौन सा पराक्रम कर दिया है कि मैं उनके बारे में बोलूं. वे लालू यादव के बेटे हैं इसलिए वो बिहार के डिप्टी सीएम हैं. जिस जंगलराज को खत्म करने के नाम पर सीएम नीतीश कुमार यहां काम कर रहे हैं, उसी को फिर पीछे के दरवाजे से घुसाने की कोशिश कर रहे हैं.' - प्रशांत किशोर, चुनावी रणनीतिकार
'तेजस्वी यादव की अलग से कोई पहचान नही' : प्रशांत किशोर ने कहा कि लालू यादव के पुत्र होने के अलावा तेजस्वी यादव की कोई पहचान नहीं है. गुरुवार को पूर्वी चंपारण जिले के गायघाट पंचायत से यात्रा की शुरूआत करते हुए पत्रकारों से चर्चा में प्रशांत किशोर ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) पर तंज कसते हुए कहा कि चाचा-भतीजा (नीतीश-तेजस्वी) में भतीजे की व्यक्तिगत पहचान केवल इतनी है कि वे लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं.