मोतिहारी : जन सुराज पदयात्रा (Jan Suraj Pad Yatra) पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पूर्वी चंपारण जिला के तुरकौलिया प्रखंड पहुंचे. तुरकौलिया के बालगंगा गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि जनता लोकतंत्र में राजा है और आप राजा बनाते हैं. आप पैसे लेकर वोट कर देते हैं, पर आपको अंदाजा नहीं है आपकी इन गलतियों से आपका और आपके बच्चों का कितना नुकसान हो रहा है.
ये भी पढ़ें - जातीय जनगणना राजनीतिक स्टंट, नीतीश बताएं इसका क्या है वैधानिक आधार: प्रशांत किशोर
'मैं मछली खिलाने नहीं, पकड़ना सिखाने आया हूं' : प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर आप ग्रामीणों की समस्या अलग-अलग है. तो एक-दूसरे को देखकर वोट क्यों करते हैं? आप अपनी वोट की कीमत क्यों नहीं समझते हैं? आपको मैं दूसरे नेता की तरह मछली खिलाने नहीं आया हूं, बल्कि मछली कैसे पकड़ा जाता है, वह सिखाने आया हूं.
पैसा रखिएगा लेकिन वोट बच्चों के भविष्य के लिए दीजिएगा : प्रशांत किशोर ने कहा कि मैं 100 दिनों से पैदल चल रहा हूं और लोगों को हाथ जोड़ कर समझा रहा हूं कि गांधी जी, बाबा साहब आप जनता को अधिकार दिए हैं, वोट करना का, वोट उनको दीजिए, जो आपके और आपके बच्चों को बेहतर शिक्षा-रोजगार के साधन उपलब्ध कराए. आपको समझ नहीं आ रहा है कि आपके पांच सौ रुपए के कारण आपके डेढ़ लाख का इंदिरा आवास आपको सही समय में नहीं मिला. अगर अगली बार कोई नेता आपको वोट के लिए पैसा दे. तो उसे रख लीजिए. लेकिन जब वोट देने जाइए. तो अपने बच्चों के भविष्य के नाम पर वोट दे कर आइए.
जन सुराज पदयात्रा के 102वें दिन की शुरुआत मोतिहारी स्थित हवाई अड्डा मैदान में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई. इसके बाद प्रशांत किशोर जिला के शंकर सरैया दक्षिणी होते हुए तुरकौलिया प्रखंड के माधोपुर मधुमालत पंचायत के निकट राम जानकी मंदिर में रात्रि विश्राम के लिए पहुंचे. इस दौरान प्रशांत किशोर ने स्थानीय लोगों मुलाकात की और उनके साथ संवाद स्थापित किया.