ETV Bharat / state

मोतिहारीः जिलाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रकाश अस्थाना, कार्यकर्ताओं ने किया अभिनंदन - motihari district president of bjp

जिलाध्यक्ष ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम का जिले की राजनीति में कोई असर नहीं पड़ेगा. भाजपा कार्यकर्ता जन-जन तक जाएंगे और जिले की सभी विधानसभा सीट पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करेंगे.

मोतिहारी
मोतिहारी
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 1:00 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले के बीजेपी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. मोतिहारी नगर भवन में आयोजित इस समारोह में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को शॉल और फूलों का माला पहनाकर अभिनंदन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में उन्हें माला पहनाने की होड़ लगी रही. समारोह में सांसद राधा मोहन सिंह और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार भी शामिल हुए.

झारखंड चुनाव परिणाम पर बोले
प्रकाश अस्थाना ने झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कहा कि जिले की राजनीति में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि ये समसामयिक राजनीतिक परिणाम हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण के भाजपा कार्यकर्ता इस चनौती को स्वीकार करते हुए जन-जन तक जाएंगे और जिले की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करेंगे.

मोतिहारी
कार्यक्रम में सांसद राधा मोहन सिंह भी रहे मौजूद

विपक्ष फैला रहा भ्रम
सीएए और एनआरसी का हो रहे विरोध पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष भ्रम फैला रही है. धीरे-धीरे जनता इसकी हकीकत को समझ रही है. अब देशभर में लोग इसके समर्थन में सड़कों पर उतर रहे हैं. इस कानून से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. इस कानून में नागरिकता छीनने की नहीं बल्कि देने की बात कही गई है.

पेश है खास रिपोर्ट

निर्विरोध निर्वाचित
बता दें कि नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना लगातार दो बार मोतिहारी नगर परिषद् के चेयरमैन रह चुके हैं और जिले में भाजपा के सक्रिय सदस्य माने जाते हैं. ये पूर्वी चंपारण बीजेपी जिलाध्यक्ष के रुप में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले के बीजेपी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. मोतिहारी नगर भवन में आयोजित इस समारोह में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को शॉल और फूलों का माला पहनाकर अभिनंदन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में उन्हें माला पहनाने की होड़ लगी रही. समारोह में सांसद राधा मोहन सिंह और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार भी शामिल हुए.

झारखंड चुनाव परिणाम पर बोले
प्रकाश अस्थाना ने झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कहा कि जिले की राजनीति में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि ये समसामयिक राजनीतिक परिणाम हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण के भाजपा कार्यकर्ता इस चनौती को स्वीकार करते हुए जन-जन तक जाएंगे और जिले की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करेंगे.

मोतिहारी
कार्यक्रम में सांसद राधा मोहन सिंह भी रहे मौजूद

विपक्ष फैला रहा भ्रम
सीएए और एनआरसी का हो रहे विरोध पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष भ्रम फैला रही है. धीरे-धीरे जनता इसकी हकीकत को समझ रही है. अब देशभर में लोग इसके समर्थन में सड़कों पर उतर रहे हैं. इस कानून से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. इस कानून में नागरिकता छीनने की नहीं बल्कि देने की बात कही गई है.

पेश है खास रिपोर्ट

निर्विरोध निर्वाचित
बता दें कि नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना लगातार दो बार मोतिहारी नगर परिषद् के चेयरमैन रह चुके हैं और जिले में भाजपा के सक्रिय सदस्य माने जाते हैं. ये पूर्वी चंपारण बीजेपी जिलाध्यक्ष के रुप में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.

Intro:"नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना लगातार दो बार मोतिहारी नगर परिषद् के चेयरमैन रह चुके हैं और भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं।पूर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक हीं नामांकन प्रकाश अस्थाना का हुआ।लिहाजा, प्रदेश नेतृत्व ने प्रकाश अस्थाना को निर्विरोध पूर्वी चंपारण जिला भाजपा के जिलाध्यक्ष के रुप में निर्वाचित घोषित कर दिया।"


मोतिहारी।पूर्वी चंपारण के नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।मोतिहारी नगर भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद राधा मोहन सिंह,कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार समेत भाजपा के तमाम विधायक मौजूद थे।


Body:"नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष के समक्ष आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की चुनौतियां"

अभिनंदन समारोह के दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना को शॉल देकर और फूलों का माला पहनाकर उनका सम्मान किया।भाजपा कार्यकर्त्ताओं में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को सम्मानित करने की होड़ लगी हुई थी।इस दौरान पूर्वी चंपारण भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की।ईटीवी भारत से बातचीत में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने आने वाली चुनौतियों पर खुलकर बातें रखी।झारखंड विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में आनेवाली चुनौतियों पर उन्होने कहा कि झारखंड चुनाव का कोई प्रभाव जिले के राजनीति में नहीं पड़ेगा।क्योंकि यह समसामयिक राजनीतिक परिणाम है।उन्होने कहा कि पूर्वी चंपारण के भाजपा कार्यकर्त्ता इस चनौती को स्वीकार करते हुए जन-जन तक जाऐंगे और जिले के सभी विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की जीत होगी।केंद्र सरकार द्वारा हाल में बनाए गए कई कानून का देशव्यापी हो रहे विरोध का असर बिहार चुनाव में पड़ने के सवाल को सिरे से खारीज करते हुए प्रकाश अस्थाना ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ झूठ और अफवाह के सहारे दुषित राजनीति करने का प्रयास किया गया है।जिसे जनता धीरे-धीरे समझने लगी है।


Conclusion:"निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं प्रकाश अस्थाना"

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना लगातार दो बार मोतिहारी नगर परिषद् के चेयरमैन रह चुके हैं और भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं।पूर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक हीं नामांकन प्रकाश अस्थाना का हुआ।लिहाजा, प्रदेश नेतृत्व ने प्रकाश अस्थाना को निर्विरोध पूर्वी चंपारण जिला भाजपा के जिलाध्यक्ष के रुप में निर्वाचित घोषित कर दिया।

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष से खास बातचीत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.