मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिले के बीजेपी के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. मोतिहारी नगर भवन में आयोजित इस समारोह में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष को शॉल और फूलों का माला पहनाकर अभिनंदन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं में उन्हें माला पहनाने की होड़ लगी रही. समारोह में सांसद राधा मोहन सिंह और कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार भी शामिल हुए.
झारखंड चुनाव परिणाम पर बोले
प्रकाश अस्थाना ने झारखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम पर कहा कि जिले की राजनीति में इसका कोई असर नहीं पड़ेगा. क्योंकि ये समसामयिक राजनीतिक परिणाम हैं. उन्होंने कहा कि पूर्वी चंपारण के भाजपा कार्यकर्ता इस चनौती को स्वीकार करते हुए जन-जन तक जाएंगे और जिले की सभी विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत सुनिश्चित करेंगे.
विपक्ष फैला रहा भ्रम
सीएए और एनआरसी का हो रहे विरोध पर नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष भ्रम फैला रही है. धीरे-धीरे जनता इसकी हकीकत को समझ रही है. अब देशभर में लोग इसके समर्थन में सड़कों पर उतर रहे हैं. इस कानून से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है. इस कानून में नागरिकता छीनने की नहीं बल्कि देने की बात कही गई है.
निर्विरोध निर्वाचित
बता दें कि नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना लगातार दो बार मोतिहारी नगर परिषद् के चेयरमैन रह चुके हैं और जिले में भाजपा के सक्रिय सदस्य माने जाते हैं. ये पूर्वी चंपारण बीजेपी जिलाध्यक्ष के रुप में निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.