मोतिहारी: पूर्वी चंपारण के चिरैया विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में मतदान होना है. इसको लेकर नामांकन का दौर जारी है. चिरैया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में प्रभास रंजन ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया. उन्होंने सिकरहना अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ के सामने नामजदगी का पर्चा भरा.
नामांकन के बाद प्रभास रंजन ने बताया कि हर सरकारी कार्य और फंड में हो रहे कमीशनखोरी की व्यवस्था खत्म करने के लिए वह चुनावी मैदान में उतरे हैं. उन्होंने बताया कि हर सरकारी योजना कमीशन की भेंट चढ़ जाती है और धरातल पर निम्न स्तर का काम हीं हो पाता है. इस कमीशनखोरी को खत्म करना बहुत जरूरी है.
कई निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में
दरअसल,चिरैया विधानसभा क्षेत्र में तीसरे चरण में 7 नवंबर को मतदान होना है. विभिन्न राजनीतिक दलों और गठबंधन उम्मीदवारों के अलावा कई निर्दलीय प्रत्याशी भी चिरैया विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में ताल ठोकने के लिए तैयार हैं. जिसमें एक निजी स्कूल के संचालक प्रभास रंजन भी शामिल हैं.