मोतिहारी: भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना की अध्यक्षता में आयोजित हुई. शहर के एक होटल में आयोजित कार्यसमिति की बैठक का उद्घाटन जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार, विधायक कृष्णनंदन पासवान,श्याम बाबू यादव, सुनील मणि तिवारी, विधान पार्षद बब्लू गुप्ता ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया.
यह भी पढ़ें:- पूर्वी चंपारण: आस्था स्पेशल ट्रेन रक्सौल स्टेशन से हुआ रवाना, 710 श्रद्धालु तीर्थस्थलों का करेंगे दर्शन
राजनीतिक प्रस्तावना ध्वनिमत से हुआ पारित
बैठक के पूर्व श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि की गई. वन्दे मातरम् के सामूहिक गान के बाद कार्यसमिति की बैठक प्रारम्भ हुई. बैठक में गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी ने राजनीतिक प्रस्ताव पढ़ा जिसे ध्वनिमत से पारित किया गया. पंचायत चुनावों के संयोजक पूर्व विधायक सचिन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जिला परिषद चुनाव में भाजपा एक प्रत्याशी उतारेगी, जिसे पार्टी की तरफ से पूरी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी सभी स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी देगी.
यह भी पढ़ें:- मुंगेर में आम के पेड़ों पर मंजर देख किसान खुश, होगी बंपर पैदावार
पीएम के नेतृत्व में देश कर रहा विकास
बैठक का समापन करते हुए गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम के बल पर आज यह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश चहुमुंखी विकास की ओर अग्रसर है. प्रमोद कुमार ने कहा कि कभी भारत कर्ज लेने वाला गरीब देश था. जबकि आज अमेरिका को भी भारत कर्ज दे रहा है. कार्यसमिति की बैठक का संचालन जिला महामंत्री लालबाबू प्रसाद और मार्तंड नारायण सिंह ने किया.