मोतिहारीः अनुमंडल स्तर पर ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की जिला प्रशासन की पहल हंगामे की भेंट चढ़ती जा रही है. सिकरहना अनुमंडल कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने आई अप्रत्याशित भीड़ को देख अनुमंडल प्रशासन के होश उड़ गए. वहीं, भीड़ को जब यह पता पता चला कि ड्राइविंग लाइसेंस केवल मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आवेदकों के लिए है. उसके बाद भीड़ उत्तेजित हो गई और हंगामा करने लगी. हंगामा को काबू करने के लिए भीड़ पर पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.
पुलिस ने भीड़ पर चटकाई लाठियां
इस दौरान कुछ लोगों को चोटें भी आई. आक्रोशित भीड़ आगजनी कर नारेबाजी करना शुरू कर दिया. भीड़ को काबू करने के लिए कई थाना की पुलिस बुलानी पड़ी और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भीड़ पर जमकर लाठियां चटकाई.
![motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4767212_motihari.png)
एसडीओ की दलील
एसडीओ ज्ञान प्रकाश ने बताया कि एससी-एसटी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में वेकैंसी है. जिला परिवहन कार्यालय की ओर से मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आवेदकों के लिए ही शिविर लगाया गया है. इस दौरान दूसरे लोग भी लाइसेंस बनवाने आ गए. इससे अफरातफरी का माहौल हो गया. एसडीओ ने बताया कि योजना के तहत अबतक 200 आवेदन मिले हैं.
![motihari](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4767212_motiharii.png)
क्यों हो रहा है हंगामा?
दरअसल, जिला प्रशासन की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार किए बिना ही मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के आवेदकों के लिए शिविर लगा गया. इस कारण अन्य लोग भी लाइसेंस बनवाने शिविर में पहुंच गए. उन्हे उनका डीएल नहीं बनने की बात बताई गई तो वह हंगामा करने लगे. मालूम हो कि सोमवार को भी पकड़ीदयाल में लगे शिविर में लोगों ने बवाल काटा था.