मोतिहारीः सीएसपी संचालकों को लूटने वाले गिरोह के दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक लूटी गयी बाइक जब्त किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
पुलिस मान रही बड़ी सफलता
इस गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता मान रही है क्योंकि इससे पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में हुए व्यापारी लूट कांड का खुलासा हुआ है. बदमाशों ने इन लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के साथ-साथ अन्य साथियों का भी नाम बताया है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
लूट कांड का खुलासा
दरअसल, एक सप्ताह पहले पिपरा थाना क्षेत्र के सीतापुर के पास सीएसपी संचालक से एक लाख 38 हजार रुपये की लूट हुई थी. इसके अलावा मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ढेकहां बाजार के एक दूसरे मामले में सीएसपी संचालक से करीब 4 लाख 50 हजार रुपये की लूट की घटना सामने आई थी. जबकि पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में तीन अक्टूबर को एक व्यापारी से ढाई लाख रुपये की लूट हुई थी.
गिरफ्तार बदमाश का आपराधिक इतिहास
एसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का नाम मुन्ना कुमार और चनेश कुमार है. दोनों पिपराकोठी थाना क्षेत्र के हथियाही गांव के रहने वाले हैं. गिरफ्तार मुन्ना का आपराधिक इतिहास रहा है. इस पर पहले से कई मामले दर्ज थे और जेल भी जा चुका है. वहीं चनेश कुमार का इतिहास खंगाला जा रहा है.