ETV Bharat / state

मोतिहारी: NCDHR के जिला संयोजक की कानून व्यवस्था प्रभावित करने के आरोप में गिरफ्तारी

एनसीडीएचआर के जिला संयोजक राजू बैठा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसे लेकर दलित समाज के लोग काफी गुस्साए हैं और काफी संख्या में लोग थाने पहुंचकर उसकी गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं.

Police arrested NCDHR district convenor in east champaran
राजू बैठा गिरफ्तार
author img

By

Published : May 26, 2020, 11:16 PM IST

मोतिहारी: जिले में राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के जिला संयोजक राजू बैठा को छतौनी पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने राजू को एनआरसी के खिलाफ हुए आंदोलन में सड़क जाम कर कानून व्यवस्था प्रभावित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, अपनी गिरफ्तारी को लेकर राजू बैठा ने पुलिस की ओर से बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है.

Police arrested NCDHR district convenor in east champaran
सड़क जाम और कानून व्यवस्था प्रभावित करने के आरोप में राजू बैठा गिरफ्तार

29 जनवरी को भारत बंद में हुआ था छतौनी चौक जाम
बता दें कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ विगत 29 जनवरी को हुए भारत बंद के दौरान शहर के छतौनी चौक को बंद समर्थकों ने जाम किया था. इस दौरान बंद समर्थकों और स्थानीय दुकानदारों के बीच हल्की झड़प भी हुई थी. छतौनी पुलिस ने रोड जाम को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की. जिस प्राथमिकी में बरियारपुर के रहने वाले राजू बैठा को नामजद किया गया था. इसी कारण से उसके खिलाफ कार्रवाई की गई.

Police arrested NCDHR district convenor in east champaran
राजू बैठा की गिरफ्तारी

'सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट कारण की है कार्रवाई'

अपनी गिरफ्तारी के बाद राजू बैठा ने बताया कि जिस मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई है. उस मामले में नाम और पिता के नाम साथ ही पता भी उसका नहीं है. इसके अलावे राजू ने बताया कि एसपी के एक कार्रवाई के खिलाफ मैंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था. जिस पोस्ट को लेकर एसपी गुस्से में आ गए थे और जेल भेज देने की बात कही थी.

Police arrested NCDHR district convenor in east champaran
राजू बैठा की गिरफ्तारी पर लोगों ने जताई नाराजगी

"सड़क जाम के मामले में गिरफ्तारी"
छतौनी इंसपेक्टर मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि भारत बंद के दौरान सड़क जाम करने और स्थानीय दुकानदार के साथ मारपीट करने को लेकर छतौनी थाना में एक कांड अंकित है. जिस मामले में राजू बैठा गिरफ्तारी की गई है.

मोतिहारी: जिले में राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान के जिला संयोजक राजू बैठा को छतौनी पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने राजू को एनआरसी के खिलाफ हुए आंदोलन में सड़क जाम कर कानून व्यवस्था प्रभावित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. वहीं, अपनी गिरफ्तारी को लेकर राजू बैठा ने पुलिस की ओर से बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है.

Police arrested NCDHR district convenor in east champaran
सड़क जाम और कानून व्यवस्था प्रभावित करने के आरोप में राजू बैठा गिरफ्तार

29 जनवरी को भारत बंद में हुआ था छतौनी चौक जाम
बता दें कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ विगत 29 जनवरी को हुए भारत बंद के दौरान शहर के छतौनी चौक को बंद समर्थकों ने जाम किया था. इस दौरान बंद समर्थकों और स्थानीय दुकानदारों के बीच हल्की झड़प भी हुई थी. छतौनी पुलिस ने रोड जाम को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की. जिस प्राथमिकी में बरियारपुर के रहने वाले राजू बैठा को नामजद किया गया था. इसी कारण से उसके खिलाफ कार्रवाई की गई.

Police arrested NCDHR district convenor in east champaran
राजू बैठा की गिरफ्तारी

'सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट कारण की है कार्रवाई'

अपनी गिरफ्तारी के बाद राजू बैठा ने बताया कि जिस मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई है. उस मामले में नाम और पिता के नाम साथ ही पता भी उसका नहीं है. इसके अलावे राजू ने बताया कि एसपी के एक कार्रवाई के खिलाफ मैंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखा था. जिस पोस्ट को लेकर एसपी गुस्से में आ गए थे और जेल भेज देने की बात कही थी.

Police arrested NCDHR district convenor in east champaran
राजू बैठा की गिरफ्तारी पर लोगों ने जताई नाराजगी

"सड़क जाम के मामले में गिरफ्तारी"
छतौनी इंसपेक्टर मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि भारत बंद के दौरान सड़क जाम करने और स्थानीय दुकानदार के साथ मारपीट करने को लेकर छतौनी थाना में एक कांड अंकित है. जिस मामले में राजू बैठा गिरफ्तारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.